DEHRADUNUTTARAKHANDUttarakhand

बड़ी ख़बर : मंत्री गणेश जोशी ने लिया संज्ञान, अधिकारियों को दी सख्त हिदायत, दिए निर्देश

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने लिया संज्ञान, अधिकारियों को दी सख्त हिदायत, दिए निर्देश

देहरादून: प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने अदरक, हल्दी, मसाला फलपौध के बीज वितरण में देरी को गंभीरता से लेते हुए तत्काल राष्ट्रीय बीज निगम (एन.एस.सी) के द्वारा काश्तकारों को बीज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।

चारधाम यात्रा मार्ग पर समस्त निकायों की विभागीय मंत्री ने ली बैठक, दिए निर्देश

गौरतलब है कि कृषि विभाग के लिए राष्ट्रीय बीज निगम (एन.एस.सी) द्वारा बीज की आपूर्ति के संबंध में जी.ओ. जारी किया जा चुका है और शीघ्र ही उद्यान विभाग के लिए भी सरकारी आदेश जारी कर दिया जाएगा। मंत्री ने बीज वितरण में देरी की खबर का तत्काल संज्ञान लेते हुए काश्तकारों को नुकसान न हो इसके लिए कृषि मंत्री गणेश जोशी ने सचिव कृषि को काश्तकारों को तुरंत बीज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

मंत्री ने अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए भी कहा कि किसानों को कृषि से सम्बंधित बीज, उपकरण इत्यादि में आ रही परेशानी का शीघ्र अति शीघ्र समाधान किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की बात भी कही। मंत्री ने कहा बीज फल पौध किसान की आत्मा होती है, किसानों के हितों के लिए लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

Related Articles

Back to top button
Translate »