UTTARAKASHIUttarakhandUTTARAKHAND

पुलिस की टीम ने 11.20 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक मुख्य तस्कर को किया गया गिरफ्तार

उत्तरकाशी: चारधाम यात्रा के बीच उत्तरकाशी पुलिस नशे के अवैध सौदागरों पर लगातार कार्रवाइयां कर रही है। पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, अर्पण यदुवंशी द्वारा चारधाम यात्रा के द्वारा अवैध नशे व मादक द्रव्यों पर कार्रवाई हेतु प्रत्येक थाना/कोतवाली पर स्पेशल पुलिस टीम गठित कार्रवाई गयी हैं, स्पेशल टीमें अपने कार्य को लगातार अंजाम दे रही हैं।

नशे के सरगनाओं को लगातार सलाखों के पीछे भेज रही है। इसी कड़ी में पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी अनुज कुमार के नेतृत्व में थाना कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस की स्पेशल टीम द्वारा जानकारी जुटाते हुये कोटी लदाड़ी, बोंगा जाने वाले मार्ग से स्मैक के मुख्य सरगना शिवम को 11.20 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के खिलाफ कोतवाली उत्तरकाशी पर 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।, आज अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहाँ से जेल भेज दिया गया । अभियुक्त शिवम पूर्व से ही नशे के अवैध धंधे में लिप्त है, पूर्व में भी अभियुक्त के खिलाफ कोतवाली उत्तरकाशी पर एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत स्मैक का मामला का पंजीकृत है।

अभियुक्त शिवम पुत्र नरेन्द्र गर्ग, निवासी तिलोथ, उत्तरकाशी, उम्र 23 वर्ष है |
पुलिस टीम में पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी अनुज कुमार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दिनेश कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक अनूप नयाल कोतवाली उत्तरकाशी,
हेड कांस्टेबल रणजीत कुमार,कांस्टेबल दीपक चौहान,प्रेम शामिल थे !

Related Articles

Back to top button
Translate »