DEHRADUNUttarakhandUTTARAKHAND

Big News : यहां एक साथ दिखाई दिए चार गुलदार, ग्रामीणों में दहशत

यहां एक साथ दिखाई दिए चार गुलदार, ग्रामीणों में दहशत

बड़कोट /उत्तरकाशी: अपर यमुना वन प्रभाग के मुँगरसंती रेंज की मोल्डा बीट में इन दिनों एक दो नहीं बल्कि चार गुलदारों की दहाड़ से ग्रामीण दहशत में हैं, इन गुलदारों ने ग्रामीणों के एक दर्जन से अधिक पालतू मवेशियों को अपना शिकार बनाया है !ग्रामीण गुलदारों की दहशत से चारा पती लेने जंगल या अपने खेतों में जाने से भी डरते हैं |ग्राम प्रधान मोल्डा देवप्रसाद बहुगुणा, पौंटी विनोद जेंतवान,खांसी राजेश राणा ने वन विभाग से मांग की है कि इन गुलदारों के आतंक से छुटकारा दिलाया जाय व मारे गए मवेशियों का ग्रामीणों को उचित मुआवजा दिया जाय !

बड़ी ख़बर : एटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग टीम और पुलिस ने कैफे और स्पा सेंटर में की छापेमारी, भागे संचालक

ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अपर यमुना वन प्रभाग बड़कोट के मुँगरसंती रेंज की मोल्डा बीट के ग्राम सभा मोल्डा, पौंटी, खांसी में इन गुलदारों की सक्रियता अधिक है, तथा एक माह के अंतर्गत ग्रामीणों के दर्जन भर से जयादा पालतू मवेशियों को अपना शिकार बना चुके हैं !जिसमें गाय, गाय के बछड़े, बैल, बकरी व कुत्ते शामिल हैं !गुलदार गांव के आसपास ही शिकार कर रहें हैं जिससे ग्रामीणों में दहशत फैली हुई है !

ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग को कई बार गुलदार के द्वारा पालतू मवेशियों के शिकार करने की सुचना दी गई लेकिन कई मौकों पर वनकर्मी मुआयना करने मौके पर नहीं पहुंचते हैं !और न वन विभाग इन गुलदारों को इस क्षेत्र से अन्यत्र भगाने की कोई कार्यवाही कर रहा है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है !ग्राम प्रधान मोल्डा देवप्रसाद बहुगुणा ने बताया की एक सप्ताह के अंतर्गत ही मोल्डा गांव में आधा दर्जन पालतू मवेशियों का ऐ गुलदार शिकार कर चुके हैं!

ग्राम प्रधान ने बताया कि उन्होंने उक्त संबंध में वनविभाग के रेंज अधिकारी से दूरभाष पर बात कर इन गुलदारों की दहशत से छुटकारा दिलाने व इनके शिकार हुए मवेशी मालिकों को उचित मुआवजा दिलाने का आग्रह किया है,जिस पर रेंज अधिकारी ने शीघ्र ही उचित कार्यवाही करने का आश्वाशन दिया है |

ग्रामीण रजन दास, सुनील, अतोल सिंह ने बताया कि दो बड़े गुलदार व उनके साथ दो छोटे बच्चे हैं जो दिन में भी गांव पास ही आसानी से विचरण करते हुए दिखाई दे रहे हैं |

Related Articles

Back to top button
Translate »