हादसा: यमुनोत्री जा रही बस हादसे का शिकार, बाल बाल बचे तीन दर्जन तीर्थयात्री
हादसा: यमुनोत्री जा रही बस हादसे का शिकार, बाल बाल बचे तीन दर्जन तीर्थयात्री
बड़कोट /उत्तरकाशी: यहां राजस्थान के यात्रियों से भरी एक यात्रा बस हादसे का शिकार हो गई, बस में सवार सभी तीर्थ यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालकर दूसरी बस से आगे भेजा गया !बड़कोट थाने के प्रभारी निरीक्षक गजेंद्र बहुगुणा ने जानकारी देते हुए बताया कि यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डाबरकोट व स्यानाचट्टी के बीच में एक यात्रा बस संख्या uk08pa-0673 अनियंत्रित होकर पहले पहाड़ी से टकराई, पहाड़ी से टकराने के बाद बस स्केट कर सड़क से बाहर लटक गई !
जिससे बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालकर दूसरी बस के माध्यम से यमुनोत्री धाम को रवाना किया !प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार हादसा ओवर स्पीड के कारण हुआ !पुलिस मामले की जाँच कर रही है !