UttarakhandUTTARAKHAND

Big news: रद्द हुई यह भर्ती परीक्षा, अब इस तारीख को होगी

Big news: This recruitment exam has been canceled, now it will be held on this date
Ukpsc News: उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा दिनांक 23.04.2023 को आयोजित की जाने वाली ” सहायक लेखाकार परीक्षा 2022 ” का आयोजन , उक्त तिथि में ईद के पर्व की प्रबल सम्भावना होने कारण स्थगित कर दिया गया है । प्रश्नगत परीक्षा की आयोजन दिनांक 07.05.2023 ( रविवार ) को नियत किया गया है ।

त्यूणी: 100 बैड के चिकित्सालय का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराते हुए संचालित हो अस्पताल: डीएम

परीक्षा के लिए औपबन्धिक रुप से अर्ह अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र ( Admit Card ) दिनाँक 27 अप्रैल , 2023 से आयोग की वेबसाईट psc.uk.gov.in/ ukpsc.net.in से डाउनलोड कर सकते हैं । अभ्यर्थियों को डाक द्वारा पृथक से प्रवेश पत्र ( Admit Card ) प्रेषित नहीं किये जायेंगे। अभ्यर्थी प्रवेश पत्र में अंकित महत्वपूर्ण निर्देशों का पालन करें।

Related Articles

Back to top button
Translate »