HARIDWARUTTARAKHANDUttarakhand

बड़ी ख़बर: सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ एक्शन मोड में हरिद्वार पुलिस

Big news: Haridwar police in action mode against those spreading rumors on social media

हरिद्वार: सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे हैं भ्रामक सूचनाओं को लेकर कप्तान अजय सिंह द्वारा सख्त कार्यवाही करने के आदेश जारी किए गए हैं। साथ ही आमजन से अपील की गई है कि इस प्रकार की किसी भी भ्रामक सूचना पर ध्यान ना दिया जाए।

युवाओं के लिए अच्छी खबर: यहां निकली बंपर नौकारियां, 7500 पदों पर भर्ती

गौरतलब है कि कुछ शरारती तत्वों द्वारा जनपद में हनुमान जंयती में होने जा रही शोभा यात्रा पर व जनपद में धारा 144 लगने जैसी भ्रामक सूचनाएं सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित की जा रही है। जिसको लेकर कप्तान अजय सिंह द्वारा कड़ा रुख अपनाते हुए अफवाह फैलाने वालों को सख्त चेतावनी दी है।

साथ ही कहा है यदि कोई भी व्यक्ति इस प्रकार की भ्रामक सूचना फैलाता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ हरिद्वार पुलिस कड़ी कार्यवाही अमल में लाएगी और इस तरह के कार्य करने वालों को जेल की हवा भी खिलाएगी। साथ ही एसएसपी द्वारा कहा गया कि जनपद में निकलने वाली सभी शोभा यात्राओं की पुलिस द्वारा लगातार मोनिटरिंग की जा रही है और इसे के साथ सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है किसी भी प्रकार की अराजकता फैलाने वालों को बख्शा नही जाएगा।

Related Articles

Back to top button
Translate »