DEHRADUNUTTARAKHANDUttarakhand

उत्तराखंड: अस्पताल के शौचालय में नवजात को जन्म देकर मां फरार, नवजात रेफर

Uttarakhand: Mother absconding after giving birth to newborn in hospital toilet, newborn referred

कोतवाली अंतर्गत नगर के उप जिला चिकित्सालय में एक मां शौचालय में नवजात को जन्म देकर फरार हो गई। सफाई कर्मी ने जब शौचालय में नवजात को देखा तो अस्पताल के चिकित्सकों को सूचना दी। चिकित्सकों ने नवजात का उपचार किया और प्रेमनगर क्षेत्र के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया।

उत्तराखंड: अन्तराज्यीय चिरानी गैंग के शातिर अभियुक्त गिरफ्तार! भारी मात्रा में सोने व चाॅदी बरामद

इस संबंध में उप जिला चिकित्सालय विकासनगर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. विजय सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह करीब सात बजे सफाई कर्मी ने शौचालय में नवजात के पड़े होने की सूचना दी। लेकिन जन्म देने वाली मां कहीं नहीं मिली। नवजात की तबियत खराब थी, लिहाजा उसका उपचार किया गया और उसे प्रेमनगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूचना पर बाजार चौकी प्रभारी किशन देवरानी मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे। अस्पताल प्रशासन से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली और अस्पताल के सीसीटीवी खंगाले। जिसमें एक युवती युवक के साथ अस्पताल से बाहर की ओर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

दर्दनाक हादसा: नवरात्रि में आये श्रद्धालुओं पर चढ़ी बस, तीन की मौत,कई घायल
अस्पताल प्रशासन ने बताया कि 23 वर्षीय युवती जिला उप चिकित्सालय पहुंची, अपना पंजीकरण कराया। उसके बाद वह भर्ती न होकर अस्पताल में बने शौचालय में चली गई और नवजात को जन्म देकर फरार हो गई। वहीं, नवजात का उपचार चिकित्सकों ने किया।

Related Articles

Back to top button
Translate »