CAPITALNATIONALPOLITICS

संसद में भाजपा और कांग्रेस के बीच जमकर टकराव, विपक्ष ने केंद्र खिलाफ की नारेबाजी, कार्यवाही सोमवार तक स्थगित

Fierce confrontation between BJP and Congress in Parliament, opposition raised slogans against the Center, proceedings adjourned till Monday

राजधानी दिल्ली में सोमवार से बजट के दूसरे सत्र के दौरान संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हुई। बजट सत्र के प्रथम चरण में फरवरी महीने में कांग्रेस समेत विपक्ष अडानी मुद्दे पर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरता रहा और जमकर हंगामा किया था। लेकिन अब भाजपा के सांसद और मंत्री कांग्रेस से राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयान पर माफी मांगने को लेकर हंगामा किए हुए हैं।

शुक्रवार को भी हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार सुबह 11 बजे तक स्थगित हो गई है। लोकसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष लगातार नारेबाजी करता रहा। लोकसभा में 5वें दिन की कार्यवाही शुरू होने के 20 मिनट बाद ही खत्म हो गई। सदन में नारेबाजी के चलते अध्यक्ष ओम बिड़ला ने लोकसभा को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया।


कांग्रेसी सांसद राहुल गांधी को बोलने दो के नारे लगा रहे थे। जबकि जबकि भाजपा पिछले 4 दिन से राहुल गांधी के कैम्ब्रिज वाले बयान पर माफी की मांग कर रही है। राज्यसभा भी सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

विपक्षी दलों ने सोनिया गांधी, राहुल और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ मिलकर महात्मा गांधी की मूर्ति के पास अडानी मामले पर विरोध प्रदर्शन किया।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, वो खुद ही राष्ट्रविरोधी हैं और दूसरों को वो राष्ट्रविरोधी कह रहे हैं क्योंकि उनके पास कोई मुद्दा नहीं है। वो अडानी मामले, महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को छुपाने के लिए वो ऐसी बातें कर रहे हैं। क्या राहुल गांधी कभी राष्ट्रविरोधी हो सकते हैं।

वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, जैसा कल कहा (राहुल गांधी ने) कि दुर्भाग्य है कि वो सांसद हैं। सही मायने में ये दुर्भाग्य है कि वो सांसद हैं, क्योंकि जिस सदन का वो हिस्सा हैं। उसको ही बदनाम करने और उसके बारे में झूठ फैलाने का काम वो विदेशी धरती पर करते हैं। सदन में होंगे तो शायद कुछ कर पाएंगे। झूठ बोलना उनकी आदत बन गई है। उनको बिना शर्त के माफी मांगनी चाहिए।

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के राहुल गांधी को लेकर दिए गए बयान पर कांग्रेस ने किया पलटवार
भाजपा राहुल गांधी से माफी मांगने की अपनी मांग पर अड़ी हुई है। आज भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक बार फिर राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की। नड्डा ने कहा, राहुल गांधी अपने पाप पर देश से माफी मांगे। पाकिस्तान और कांग्रेस की भाषा एक जैसी है।
IMG 20230317 WA0044
जेपी नड्डा ने कहा कि दुर्भाग्य की बात यह है कि देश विरोधी गतिविधियों में कांग्रेस पार्टी शामिल हो गई है। जनता की ओर से बार-बार नकार दिए जाने के बाद अब राहुल गांधी इस देशविरोधी टूलकिट का एक स्थायी हिस्सा बन गए हैं।

हल्द्वानी- भीषण सड़क हादसे में सेना के जवान की मौत, दूसरा घायल
एक ओर आज भारत प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन रहा है। जी20 की बैठक हो रही है, लेकिन राहुल गांधी विदेशी धरती पर देश और संसद का अपमान कर रहे हैं। मैं राहुल गांधी से जानना चाहता हूं इसके पीछे उनकी मंशा क्या है। बीजेपी चीफ जेपी नड्डा के बाद अब कांग्रेस ने पलटवार किया है।
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा, अगर बीजेपी के अध्यक्ष ने ऐसा बचकाना बयान दिया है तो मैं कहना चाहता हूं कि उन्हें अपनी भाषा पर संयम रखने की जरुरत है। नड्डा जी को मैं राय दूंगा कि उनको उनके पद की रेस्पेक्ट करनी चाहिए, ये सारे बयान उनके बचकाने और बे बुनियादी हैं।

वहीं दूसरी ओर दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी को नोटिस देकर उनसे जवाब मांगा है। राहुल गांधी का श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिया गया एक बयान सामने आया था, जिमसें वो बता रहे है कि महिलाओं के साथ बलात्कार और शोषण हुआ है।
नोटिस के जरिए दिल्ली पुलिस ने उनसे ये पूछा है कि हमें उन तमाम महिलाओं के बारे में जानकारी दे ताकि हम करवाई कर सके।

Related Articles

Back to top button
Translate »