भराड़ीसैंण: राज्यपाल और स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने लिया पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद
Bharadisain: Governor and speaker Ritu Khanduri tasted the mountain cuisine
भराड़ीसैंण बजट सत्र में पहाड़ी व्यंजनों का भी मिलेगा स्वाद
ग्रामीण महिलाओं की आजीविका सवर्धन एवं आर्थिकी को बढ़ावा देने के लिए विधानसभा भराड़ीसैंण में 13 मार्च से बजट सत्र आयोजित हो रहा है। जिसमें स्वयं सहायता समूह के माध्यम से पहाड़ी व्यंजनो के स्टाल स्वाद मिलेगा ।
राज्यपाल गुरमीत सिंह पहुंचे भराड़ीसैंण, हैलीपैड पर स्पीकर ने किया स्वागत
रविवार को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) एवं विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूड़ी ने भराडीसैंण में स्वयं सहायता समूह द्वारा लगाए गए स्टाल का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने स्टाल पर बनाए गए स्वादिष्ट पहाडी व्यंजनों का भरपूर जायका भी लिया। जिस पर राज्यपाल ने स्वयं समूह महिलाओं की जमकर र सहरना की है।