DEHRADUNUTTARAKHANDUttarakhand

दून एसएसपी ने चौकी इंचार्ज को किया लाइन हाजिर, दिए निर्देश

Doon SSP present the line to the outpost incharge, gave instructions

उत्तराखंड पुलिस महकमे से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां , देहरादून राजपुर रोड पर हालिया दिनों में खुले प्लेबॉय क्लब बार की तेज म्यूजिक देर रात तक बजने की लगातार शिकायत पर नाराज होकर राजधानी के कप्तान डीआईजी ने चौकी इंचार्ज हटा दिया है।

बड़ी ख़बर: इस बीच पहाड़ों पर 12 डिग्री तक बढ़ेगा तापमान, जानिए मौसम का पूरा अपडेट

मामला देर रात तक म्यूजिक बजाने को लेकर शिकायत का है,एसएसपी देहरादून दलीप सिंह कुँवर को लगातार शिकायत मिल रही थी कि राजपुर क्षेत्र में कुछ क्लब्स देर रात तक खुल रहे है। जिसमे अवैध तरीके से शराब और म्यूजिक चलता रहता है।

YouTube का CEO बदला, नील मोहन बने नए CEO

देर रात प्लेबॉय (playboy) क्लब में देर रात म्यूजिक बज रहा था जिसकी शिकायत एसएसपी दलीप सिंह कुँवर से की गई,जिसके बाद एसएसपी ने फ़ोर्स भेजकर क्लब बंद कराया एसएसपी ने सेट पर ही जाखन चौकी इंचार्ज राजेश चौधरी को लाइन हाजिर कर दिया। पुलिस ने क्लब के खिलाफ धारा 133 के तहत लाइसेंस निरस्त करने के लिए रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजने के निर्देश दिए है।

Related Articles

Back to top button
Translate »