कुछ राजनैतिक व नकारात्मक शक्तियों को देश की तरक्की हज़म नहीं हो रही है: प्रकाश रावत
Some political and negative forces are unable to digest the country’s progress: Prakash Rawat
देहरादून:- भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत ने कहा कि जिस तरह आज कांग्रेस पूरे देशभर में अडानी के मुद्दे पर प्रदर्शन कर रही है और संसद भी नहीं चलने दे रही है और प्रत्येक मुद्दे पर नकारात्मक राजनीति करती है । आरबीआई व सेबी स्पष्ट कर चुके हैं, वित्तीय बाजार पूरी तरह नियंत्रित है, वहीं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण भी साफ कर चुकी है, सभी रेगुलेटर अपना काम कर रहे हैं और इस पर सरकार बारीकी से नजर बनाये हुए है ।
जोशीमठ: होटल तोड़ते समय खाई में गिरा मजदूर
रिजर्व बैंक ने भी इस पर विस्तृत स्पष्टीकरण दिया है कि देश के बैंकों ने सभी मापदंडों का पालन करते हुए विभिन्न कंपनियों को ऋण दिया है। वित्तीय बाजारों को रिजर्व बैंक, सेबी और अन्य नियामकों द्वारा विनियमित किया जाता है।
अलकनंदा नदी में बहे दो सगे भाई! परिजनों में हड़कंप, सर्च ऑपरेशन जारी
रावत ने बताया कि कॉरपोरेट सेक्टर ने अतीत में भी उतार-चढ़ाव देखा है और सरकार मौजूदा स्थिति पर कड़ी नजर रख रही है। सभी जानते हैं विश्व्यापी समस्याओं के वावजूद भारत में फिलहाल किसी भी तरह की मंदी नहीं है और हमारी अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे तेज गति से बढ़ रही है। जिसका पुष्टि स्वयं IMF भी कर चुका है ।
लेकिन शायद कुछ राजनैतिक व नकारात्मक शक्तियों को देश की तरक्की हज़म नही हो रही है ।
एक निजी संस्था के लिए सरकार या पार्टी क्यों जबाब दे । एजेंसियां अपना काम कर रही है।