ब्रेकिंग: तुर्की और सीरिया में आए भयंकर भूकंप ने मचाई तबाही
Breaking: Terrible earthquake in Turkey and Syria wreaked havoc
अब तक 500 से अधिक लोगों की मौत, हजारों घायल
आज सुबह तुर्की और सीरिया समेत ग्रीस, जॉर्डन, इराक, लेबनान, जॉर्जिया और इजराइल में भूकंप के झटके महसूस किए गए। तुर्की और सीरिया में कई इमारतें धराशायी हो गईं।
बड़ी खबर उत्तराखंड: यहां गोलियों से भून कर प्रॉपर्टी डीलर की हत्या! पुलिस तलाश में जुटी
अभी भी मलबे में कई लोग फंसे हुए हैं, रेस्क्यू जारी।
तुर्की में भूकंप की तीव्रता 7.8 थी।
आज सुबह तुर्की और सीरिया में आए भयंकर भूकंप ने तबाही मचा दी। इसके साथ ही ग्रीस, जॉर्डन, इराक, लेबनान, इजराइल और जॉर्जिया जैसे कई देशों में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। सबसे ज्यादा भूकंप का असर तुर्की और सीरिया में रहा। तुर्की में 7.8 की तीव्रता वाले भूकंप ने तबाही मचा दी है।
🚨#BREAKING: Powerful 7.8 magnitude earthquake hits in southern Turkey
A destructive Magnitude 7.8 earthquake just struck southern Turkey near Gaziantep that has caused extensive damage with Reports of multiple people trapped in collapsed buildings pic.twitter.com/dICGsAhUf3
— R A W S A L E R T S (@rawsalerts) February 6, 2023
यह भूकंप तुर्की के पूर्व में स्थित गजनीतेप प्रांत के नूरदागी में आया है। सबसे ज्यादा तबाही एपिसेंटर तुर्किये और उसके नजदीक सीरिया के इलाकों में देखी जा रही है। तुर्किये में अब तक 284 लोगों की जान चली गई है और 2,300 लोगों के घायल होने की खबर है।
उत्तराखंड: यहाँ आबकारी निरीक्षक सस्पेंड! जानिए क्या हैं मामला.?
वहीं, सीरिया में 237 लोग मारे गए और 639 जख्मी हैं। भूकंप के बाद मध्य तुर्की में काफी देर तक झटके महसूस किए गए। पहले भूकंप के बाद 6.7 की तीव्रता वाला एक और भूकंप आया जो कि 9.9 किलोमीटर दूर था।
सीएम ने प्रदेश में बेटियों की शादी के लिए की बड़ी घोषणा
यह भूकंप 11 मिनट बाद ही आया। इस हादसे में कई इमारतें ढह गई हैं। अभी काफी लोग इमारतों के मलबों में भी फंसे हुए हैं, जिन्हें बचाव राहत दलों के सदस्य बाहर निकालने की कोशिशों में लगे हुए हैं। कई लोगों को रेस्क्यू भी किया जा चुका है। तुर्की से सटे सीरिया में भी भूकंप के काफी तेज झटके महसूस किए गए हैं।
बदरीनाथ हाईवे पर यहां बड़ा हादसा! दो स्कूटी में जोरदार भिड़ंत! एक महिला की मौत
तुर्की में भूकंप के झटकों के बाद जमींदोज हुई इमारतों के भयावह वीडियो भी सोशल मीडिया वायरल हैं, जिन्हें देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे। अंकारा, गाजियांटेप, कहरामनमारस, डियर्बकिर, मालट्या, नूरदगी शहर समेत 10 शहरों में भारी तबाही हुई। यहां 1,710 से ज्यादा बिल्डिंग गिरने की खबर है। कई लोग मलबे के नीचे दबे हैं। लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
कई इलाकों में इमरजेंसी लागू कर दी गई है। तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब इरदुगान ने ट्वीट कर बताया कि भूकंप से प्रभावित इलाकों में रेस्क्यू अभियान जारी है।
तुर्की में कम से कम 6 बार तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इरदुगान ने लोगों से अपील कर कहा कि वे क्षतिग्रस्त इमारतों में प्रवेश न करें।
7.8 की तीव्रता से जहां भूकंप आया हो उस जगह पर तबाही का अंदाजा आप लगा सकते हैं कि उस जगह पर किस स्तर पर खौफनाक मंजर रहा होगा। तुर्की में भूकंप के चलते लोगों की मौत पर पीएम मोदी ने दुख जताया है।
उन्होंने कहा कि तुर्की में जनहानि और संपत्ति के नुकसान से मैं काफी दुखी हूं। पीएम ने कहा कि भारत तुर्की के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है और इस त्रासदी से निपटने के लिए हर संभव सहायता देने को तैयार है।