Uttarakhand

देहरादून: निरीक्षक और उपनिरीक्षकों के बम्पर तबादले

Dehradun: Bumper transfers of inspector and sub-inspectors

पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा निम्न उपनिरीक्षकों के स्थानांतरण उनके नाम के सम्मुख अंकित स्थानों पर किए गए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे ने 12 पुलिस कर्मियों के कार्यक्षेत्र बदल दिए हैं।

बड़ी खबर : पेपर लीक मामले में CBI ने 7 राज्यों में मारे छापे

मीडिया सेल पुलिस कार्यालय पौड़ी के मुताबिक मनिभूषण श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक लैन्सडाउन से प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार बनाएं गए हैं।

निरीक्षक श्री विजय सिंह प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार से वाचक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी बनाएं हैं।
निरीक्षक हरिओम राज चौहान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्रीनगर से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लैन्सडाउन।
निरीक्षक रवि सैनी पुलिस लाईन पौड़ी से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्रीनगर।

IB ने खोला नौकरी का पिटारा। 1675 पदों पर भर्तियां! ऐसे करें आवेदन

निरीक्षक संतोष सिंह कुँवर पुलिस कार्यालय पौड़ी से प्रभारी डीसीआरबी/रिट सैल/सम्मन सैल पुलिस कार्यालय पौड़ी बनाया गया है।

निरीक्षक प्रताप सिंह, प्रभारी रिपोर्टिग पुलिस चौकी नीलकण्ठ थाना लक्ष्मणझूला से प्रभारी महिला सुरक्षा हेल्प लाईन/शिकायत प्रकोष्ठ पुलिस कार्यालय पौड़ी।

उ0नि0 ना०पु० उमेश कुमार वाचक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी से थानाध्यक्ष यमकेश्वर।
उ०नि० ना०पु० श्री ऋषिराम रतूड़ी प्रभारी डीसीआरबी/रिट सैल पुलिस कार्यालय पौड़ी से कोतवाली श्रीनगर।

उ0नि0 ना०पु० राजीव चन्द्र उनियाल पुलिस लाईन पौड़ी से रिपोर्टिग पुलिस चौकी चीला थाना लक्ष्मणझूला।

उ0नि0 ना०पु० श्रद्धानन्द सेमवाल प्रभारी रिपोर्टिग पुलिस चौकी चीला थाना लक्ष्मणझूला से थाना लक्ष्मणझूला।

उ0नि0 ना०पु० अमित भट्ट प्रभारी उपनिरीक्षक यातायात पौड़ी से प्रभारी रिपोर्टिग पुलिस चौकी बीरौखाल, थाना थलीसैंण बनाये गए हैं।

Related Articles

Back to top button
Translate »