CAPITALUttarakhandUTTARAKHAND

प्रतियोगी परीक्षा के लिए हल्द्वानी पहुंचे युवक की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत! परिजनों में मचा कोहराम

 

Young man who reached Haldwani for competitive exam died under suspicious circumstances! Ruckus in the family

हल्द्वानी: प्रतियोगी परीक्षा के लिए हल्द्वानी पहुंचे युवक की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत, जिसके बाद में परिजनों में कोहराम मचा है, उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से बैंक की परीक्षा देने हल्द्वानी पहुंचे युवक के गले में दर्द हुआ। उसे बेहोशी की हालत में बेस अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

भारत को मिली वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत

यूपी के शाहजहांपुर के मोहल्ला लोधीपुरा निवासी ओमप्रकाश ने बताया कि उनका बेटा शिवम चौधरी (24) बीटेक उत्तीर्ण करने के बाद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था।

वाधवा ने मोदी से मुलाकात के बाद किया ट्वीट! कही ये बात..

रविवार को हल्द्वानी में उसकी बैंक की परीक्षा थी। हल्द्वानी आने के लिए शनिवार शाम करीब 8:30 बजे वह ट्रेन में बैठा और रविवार सुबह करीब 4:30 बजे हल्द्वानी पहुंचा था। हल्द्वानी पहुंचने के बाद शिवम ने पिता को फोन किया और गले में दर्द होने की बात कही। इस पर पिता ने मेडिकल स्टोर से दवा लेने की सलाह दी। कोतवाली पुलिस के एसआई नीरज चौहान ने बताया कि सुबह करीब दस बजे स्थानीय लोगों ने शिवम को बेस के पास बेहोश पड़ा देखा और अस्पताल पहुंचाया। करीब दो-तीन घंटे बाद ओम प्रकाश के पास बेस अस्पताल से फोन पहुंचा और बेटे को दौरा पड़ने की बात बताते हुए जल्द हल्द्वानी पहुंचने के लिए कहा।

ओमप्रकाश के मुताबिक हल्द्वानी आने की तैयारी करने के दौरान दोबारा अस्पताल से फोन पहुंचा और बेटे की मौत की सूचना दी। कुछ ही घंटों में परिजन हल्द्वानी पहुंचे और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद शिवम के पिता ने बताया कि वह कपड़ा फैक्ट्री से रिटायर हो चुके हैं। उनके तीन बच्चे हैं। एक बेटी की शादी कर चुके हैं और छोटी बेटी पढ़ाई कर रही है। बताया कि बीटेक के बाद शिवम सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा था।

Related Articles

Back to top button
Translate »