जोशीमठ में आज से असुरक्षित भवनों को तोड़ा जाएगा। इनमें होटल मलारी इन और माउंट व्यू शामिल हैं।
जोशीमठ में कुछ इमारतों में दरारें आ गई हैं, जिन्हें आज गिरा दिया जाएगा। होटल मलारी इन और होटल माउंट व्यू को ध्वस्त कर दिया जाएगा क्योंकि उनमें अधिक दरारें आ गई हैं। प्रशासन ने जोशीमठ में क्षेत्रों को “असुरक्षित” घोषित कर दिया है और लोगों को छोड़ने का आदेश दिया गया है।
सरकार आज से भूस्खलन प्रभावित शहर जोशीमठ में असुरक्षित इमारतों को गिराने जा रही है। यह सुनिश्चित करना है कि लोग सुरक्षित हैं और वहां रहना जारी रख सकते हैं।
सचिव आपदा प्रबंधन डॉ. रंजीत सिन्हा ने बताया कि जोशीमठ पहुंची सीबीआरआई की टीम ने सोमवार को मलारी इन और माउंट व्यू होटल का सर्वे किया. इन दोनों होटलों से भवनों को ढहाने की शुरुआत होगी. इन होटलों को अत्यधिक क्षति पहुंची है. सबसे पहले होटल मलारी इन तोड़ा जाएगा. केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान रुड़की के विशेषज्ञों की टीम के निर्देशन और एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की मौजूदगी में होटल को तोड़ने की कार्रवाई होगी. इस दौरान 60 मजदूरों के साथ ही दो जेसीबी, एक बड़ी क्रेन और दो टिप्पर ट्रक मौजूद रहेंगे.
आपदा प्रबंधन सचिव डॉ. रंजीत सिन्हा के मुताबिक, उन सभी भवनों को सिलसिलेवार गिराया जाएगा, जिनमें दरारें आ चुकी हैं. सबसे पहले असुरक्षित भवन गिराए जाएंगे. भवनों को गिराने के लिए विस्फोटकों की मदद नहीं ली जाएगी. सीबीआरआई के वैज्ञानिकों की देखरेख में लोनिवि की टीम मेकेनिकल तकनीक से भवनों को गिराएगी. इसके लिए मजदूरों की मदद ली जाएगी.