COVID -19HEALTH NEWSUTTARAKHAND

उत्तराखंड में नए साल में एक कोरोना मरीज की मौत

देवभूमि मीडिया ब्यूरो — उत्तराखंड  में लगभग तीन महीने बाद एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत का मामला सामने आया है। बता दें कि नए साल में कोरोना मरीज की मौत का पहला मामला है। 

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को 414 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आई। इसमें तीन लोग संक्रमित मिले। जबकि राजकीय मेडिकल कॉलेज देहरादून में एक संक्रमित मरीज की मौत हो गई।

प्रदेश में एक जनवरी से 31 दिसंबर 2022 तक कुल 334 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौतें हुई है। वर्तमान में प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 34 है। इसमें अधिकतर संक्रमित होम आईसोलेशन में हैं।

हाईकोर्ट समेत प्रदेश की अन्य अदालतों में मास्क के बिना प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है। प्रदेश सरकार की ओर से जारी कोविड गाइडलाइन को हाईकोर्ट सहित प्रदेश की अदालतों में भी प्रभावी कर दिया गया है।

हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल विवेक भारती शर्मा की ओर से जारी नोटिफिकेशन में शारीरिक दूरी का पूरी तरह अनुपालन किया जाएगा।

बिना मास्क के कोर्ट परिसर में प्रवेश प्रतिबंध रहेगा।

कोर्ट रूम और परिसर को नियमित रूप से सेनिटाइज किया जाएगा और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि न्यायालय परिसर में न्यायालय कक्ष में भीड़भाड़ ना हो। 

 

Related Articles

Back to top button
Translate »