DEHRADUNTOURISMUTTARAKHAND

नए साल पर मसूरी में कई मार्गों पर वन-वे व्यवस्था लागू

देवभूमि मीडिया ब्यूरो—- नए साल पर मसूरी को जाम से बचाने के लिए कई मार्गों पर वन-वे व्यवस्था लागू रहेगी। वहां पर निर्धारित पार्किंग  स्थलों के फुल हो जाने पर वैकल्पिक स्थलों को चिन्हित किया गया है। सबसे पहले शहर के बाहर की पार्किंग में गाड़ियां पार्क होंगी। इसके बाद अन्य वाहनों को आगे भेजा जाएगा।  ता दे कि एसपी ट्रैफिक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने सभी लोगों से इस व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की है।

यह है प्लान 
– किंगक्रेग से आने वाले वाहनों को लाईब्रेरी चौक से चंडाल गढ़ी तिराहे की ओर डायवर्ट किया जायेगा। 

– कैम्प्टी की ओर से आने वाले वाहनों को कंपनी गार्डन से हाथीपांव की ओर डायवर्ट किया जायेगा।

 
– मसूरी मालरोड पर वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।

मसूरी से देहरादून जाने वालों के लिए 
– वाहनों को किंगक्रेग से जेपी बैंड, यहां से बार्लोगंज की तरफ डायवर्ट कर झड़ीपानी की ओर से मैन रोड पर भेजा जायेगा, जो कि वन वे रहेगा। 

– पिक्चर पैलेस की ओर से जाने वाले वाहनों को बाटा मोड़ से वाइन वर्ग एलन स्कूल होते हुए जेपी बैंड से बार्लोगंज की ओर डायवर्ट कर झड़ीपानी से होते हुए मैन रोड की ओर भेजा जाएगा। 

लाल टिब्बा से आने वाले वाहनों को मलिगार तिराहे से डायवर्ट करते हुए बुडस्टॉक स्कूल के नीचे से जेपी बैंड और जेपी बैंड से बार्लोगंज की ओर डायवर्ट कर झड़ीपानी होते हुए मैनरोड की ओर भेजा जायेगा । 

धनोल्टी-बाटाघाट से आने वाले ट्रैफिक को जेपी बैंड से बार्लोगंज की ओर डायवर्ट करके झड़ीपानी से होते हुए मैनरोड की तरफ भेजा जायेगा

 

Related Articles

Back to top button
Translate »