POLITICSUttar Pradesh

यूपी में पूर्वांचल की 18 कंपनियां 2521.36 करोड़ रुपये करेंगी निवेश

देवभूमि मीडिया ब्यूरो—  यूपी में पूर्वांचल की 18 कंपनियां 2521.36 करोड़ रुपये निवेश करेंगी। इसके लिए उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण वाराणसी से करार हो गया है। सबसे ज्यादा निवेश वाराणसी, लखनऊ, मिर्जापुर और चंदौली में होगा।

उत्तर प्रदेश सरकार 10, 11 और 12 फरवरी 2023 को लखनऊ में अंतरराष्ट्रीय इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन कर रही है। इसमें पूर्वांचल के निवेशक भी हिस्सा लेंगे। काशी की कंपनी मेसर्स इंडियन कारपोरेशन ने वाराणसी व लखनऊ में 2000 करोड़ रुपये निवेश करने का फैसला किया है। और कंपनी 20 हजार युवाओं को रोजगार भी देगी। 

तो वही लॉजिस्टिक एंड वेयर हाउसिंग प्रोजेक्ट के साथ आ रही कंपनी को भूमि आवंटित कर दी गई है। वाराणसी के एपेक्स समूह ने मिर्जापुर में बड़े निवेश का करार किया है।

वाराणसी, गाजीपुर, मिर्जापुर, जौनपुर और चंदौली में 1521.36 करोड़ रुपये का निवेश होगा। जिसमे से एक हजार करोड़ रुपये का निवेश लखनऊ में होना है।

Related Articles

Back to top button
Translate »