TOURISMUTTARAKHAND
बृहस्पतिवार से शनिवार तक शहर के विभिन्न रूट डायवर्ट
देवभूमि मीडिया ब्यूरो– भारतीय सैन्य अकादम की पासिंग आउट परेड और राष्ट्रपति के दौरे के चलते अगले तीन दिन शहर के विभिन्न रूट डायवर्ट रहेंगे। पासिंग आउट परेड की वजह से बृहस्पतिवार से शनिवार तक सुबह आठ बजे से दोपहर तक आईएमए की ओर से वाहन नहीं जा सकेंगे।
बता दें कि बृहस्पतिवार और शुक्रवार को आईएमए में फुल ड्रेस रिहर्सल होनी है। तो शनिवार को पासिंग आउट परेड होगी। ऐसे में आईएमए की ओर जीरो जोन रहेगा। इसमें किसी वाहन को जाने की अनुमति नहीं होगी। विकासनगर रूट के वाहनों को भी अलग मार्ग से निकाला जाएगा।
यह रहेगा रूट प्लान
– बल्लूपुर से आने वाला यातायात आईएमए के पास रांगड़वाला चौकी से डायवर्ट कर मिट्ठीबेरी होकर प्रेमनगर की ओर मुख्य मार्ग पर जा सकेगा।
– प्रेमनगर की ओर से आने वाले यातायात को प्रेमनगर चौक से दरू चौक और मेंहूवाल/रांगड़वाला की ओर भेजा जाएगा।
– विकासनगर की ओर से आने वाले भारी वाहनों को हरबर्टपुर चौक से धर्मावाला चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा। यह यातायात धर्मावाला चौक से शिमला बाईपास होते हुए शहर की ओर आ सकेगा।