NATIONALPOLITICSUTTARAKHAND

 उत्तराखंड  में होगा भारत और अमेरिकी सैना का युद्धाभ्यास।

देवभूमी मीडिया ब्यूरो-  भारत-अमेरिकी फौज उत्तराखंड के औली और बंगाल की खाड़ी में संयुक्त युद्धाभ्यास करने जा रही हैं। भारत व अमेरिका 15 नवंबर से 2 दिसंबर तक यह साझा सैन्य अभ्यास करेंगे। 

उत्तराखंड के औली में भारत व अमेरिका के बीच जमीनी सैन्य अभ्यास होगा। यह LAC से लगभग 100 किमी की दूरी पर है। इस दौरान बंगाल की खाड़ी में युद्धपोत, पनडुब्बियां, लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर तैनात किए जाएंगे। बुधवार को ही भारत ने बंगाल की खाड़ी में सिंगापुर के साथ सैन्य अभ्यास शुरू किया। 

 

तो 8 से 18 नवंबर तक मालाबार युद्धाभ्यास भी होगा। इसमें क्वाड देशों भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया की सेना शामिल होगी। दरअसल, भारत ने क्वाड देशों के साथ कई सैन्य अभ्यास की योजना बनाई है। बता दे कि चीन के पास वास्तविक नियंत्रण रेखा LAC के समीप अमेरिका के साथ ऊंचाई पर साझा अभ्यास शामिल है। 

उधर, ऑस्ट्रेलिया और भारत की सेना भी पहली बार 28 नवंबर से 11 दिसंबर तक राजस्थान की महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में ‘ऑस्ट्रा-हिंद’ अभ्यास करेंगी। 

 

Related Articles

Back to top button
Translate »