HEALTH NEWSPOLITICSUTTARAKHAND
बर्फीले तूफान के बाद लापता हुआ नैनीताल का शुभम सांगुड़ी ।

उत्तरकाशी जिले के द्रोपदी का डांडा चोटी पर मंगलवार को आए बर्फीले तूफान में नैनीताल निवासी पर्वतारोही भी लापता है।तो खबर मिलने के बाद से उसके परिजन परेशान हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से युवक की खोज करने की मांग की है।
कुछ दिन पहले नेहरू पर्वतारोहण संस्थान की ओर से पर्वतारोहण से जुड़े कई प्रशिक्षक और प्रशिक्षु डोकराणी ग्लेशियर क्षेत्र में गए थे। इसी दौरान लगभग 13 हजार फुट की ऊंचाई पर एवलांच आ गया। इस हादसे में कई पर्वतारोही फंस गए थे जबकि कई की जान चली गई।