CAPITALDEHRADUNEDUCATIONPOLITICSUTTARAKHAND

पाइन नीडल से बने उत्पाद पर हिमालयन सेट की पांच दिवसीय प्रदर्शनी शुरू

बता दें कि देहरादून में हिमालयन थ्रेड ने चीड़ की पत्तियों से घरेलू उपयोग की वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई है तो पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की बेटी कृति रावत और अन्य महिलाओं द्वारा यह प्रदर्शनी प्रस्तुत की गई है यह कार्यक्रम 5 दिन तक चलेगा कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती रितु खंडूरी विशिष्ट अतिथि कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत मेयर देहरादून सुनील उनियाल गामा विधेयक कैंट सविता कपूर विधायक धर्मपुर विनोद चमोली विधायक राजपुर खजान दास प्रसिद्ध लोक गायिका मीना राणा दून वैली उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मेंसोन ने दीप प्रज्वलन में भाग लिया।


तो  सभी अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया सभी ने विभिन्न उत्पादों को बहुत सराहा विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने कहा ऐसे उत्तम और अनूठे उत्पादों के साथ महिलाएं बाजार में कदम रख सकती है यह सब के लिए गौरव की बात है और हम यह बाजार में उपलब्ध कराएं और सहयोग करें मेयर गामा जी और विधायक खजन दास जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी लोकल फॉर लोकल तभी सिद्ध होगा जब हम अपने पहाड़ी लोगों द्वारा बनाए गए उत्पादों को खरीदेंगे और उपयोग करेंगे तो हिमालयन थ्रेड राज्य की संस्कृति से जुड़ी हुई कई प्रकार की वस्तुएं तैयार कर गांव के लोगों के लिए रोजगार पैदा करते हुए आर्थिक रूप से मजबूत कर रहा है चीड पर्यावरण का दुश्मन माना जाता है जिसकी वजह जंगलों में आगजनी का कारण चीङ को माना जाता है

क्योंकि यह काफी जलनशील होता है तो उत्तराखंड में लगभग 27% वन क्षेत्र चीड़ के हैं लेकिन अब हिमालय थ्रेड के जरिए यही चीज उत्तराखंड के लिए वरदान साबित हो रहे हैं।

 

Related Articles

Back to top button
Translate »