CAPITALEDUCATIONSTATESUTTARAKASHIUTTARAKHAND

उत्तरकाशी: भर्तियों में धांधली, तो राजनीतिक संगठनों ने खोला मोर्चा…

बता दे की अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक और विधानसभा में बैकडोर से हुई भर्ती के खिलाफ आज विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है। तो भर्तियों में धांधली की सीबीआई जांच की मांग को लेकर विश्वनाथ चौक से हनुमान चौक तक रैली निकाली गई।तो बाद मे श्रीदेव सुमन मंच पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया।

और समिति मे बड़ी संख्या में विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक व छात्र संगठन विश्वनाथ चौक पर एकत्रित हुए जिन्होंने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक और विधानसभा सभा में बैकडोर से हुई भर्ती के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रैली निकाली। तो उक्रांद नेता विष्णुपाल रावत व अमेरिकन पुरी ने कहा कि सरकार जब तक हाईकोर्ट के वर्तमान जज की निगरानी में उक्त भर्तियों में धांधली की सीबीआई जांच नहीं करवाती, अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा जो कि प्रतिदिन सुबह 10 से 2 बजे तक चलेगा।

तो वही ओम छात्र संगठन ने भी आंदोलन को अपना समर्थन दिया। प्रदर्शनकारियों में आप नेता पुष्पा चौहान, शांति ठाकुर, दिनेश भट्ट, दिनेश सेमवाल, चतर सिंह, गीता गैरोला, पृथ्वीपाल मटूड़ा, ऋतिक गुसाईं, सुधांशु भट्ट, दीपक रमोला, नितेश मिनान, सौरव राणा, हरीश पयाल, दीपक भट्ट, आशीष, सत्येंद्र, प्रत्येंद्र आदि शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button
Translate »