BAGESHWERPOLITICSSPORTSTOURISMUTTARAKHAND

 पहाड़ी इलाकों में लागू होगी चकबंदी,जानिए पूरी खबर……….

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में चकबंदी कराने का एलान किया है। उन्होंने कहा है कि पहाड़ी इलाकों में यह मांग लंबे समय से की जा रही है। छितरे खेतों के कारण पहाड़ के लोगों को खेती का लाभ नहीं मिल पा रहा है। चकबंदी लागू करने के लिए व्यापक आकलन किया जा रहा है।



 बता दे की बागेश्वर में 21.98 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करने पहुंचे मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में कहा कि भू-कानून कमेटी की रिपोर्ट तैयार हो गई है। तो इस पर अंतिम निष्कर्ष निकाला जा रहा है।और जल्द ही भू-कानून लागू कर दिया जाएगा।



सीएम ने कहा कि प्रदेश में समान नागरिक संहिता लागू करने की पूरी तैयारी कर ली गई है। तो वही नागरिक संहिता लागू करने के लिए गठित कमेटी की ओर से बनाया गया ड्राफ्ट जल्द ही सरकार के सामने होगा। सीएम के अनुसार राज्य में बंद पड़ी बिजली परियोजनाओं को चालू करने के लिए केंद्र सरकार से पैरवी की जा रही है।


बता दे की बागेश्वर की गरुड़ गंगा और अल्मोड़ा की कोसी नदी सूख रही है। इन दोनों नदियों को पुनर्जीवित करने के लिए ठोस प्रयास किए जाएंगे। इससे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने बागेश्वर में रोडवेज डिपो का उद्घाटन भी किया।

ये घोषणाएं  कीं…

पिंडारी ट्रैकिंग रूट को सुविधाजनक बनाया जाएगा

  • कपकोट महाविद्यालय में पीजी स्तर पर इतिहास, राजनीतिशास्त्र, बीए में भूगोल विषय स्वीकृत होंगे
  • काफलीगैर में इसी सत्र से डिग्री कॉलेज की स्थापना होगी
  • पंत क्वैराली हाईस्कूल का प्रांतीयकरण होगा। -पालड़ीछीना-जैनकरास सड़क पर डामरीकरण होगा
  • बैजनाथ के हेलीपैड का विस्तार होगा
  • जिला गठन के 25 साल मिली रोडवेज डिपो की सौगात
  • सीएम ने कहा-रोडवेज डिपो में जल्द होगा कार्यशाला का निर्माण

 

Related Articles

Back to top button
Translate »