EXCLUSIVE

यहां अतिक्रमण पर गरज रहा बुलडोजर।

कोतवाली पटेलनगर पुलिस द्वारा नगर निगम की सहायता से अभियान चलाकर थाना क्षेत्रान्तर्गत हटाया गया अत्तिक्रमण, थाना क्षेत्रान्तर्गत ITI निरंजनपुर से शिमला बाईपास तथा शिमला बाईपास से लालपुल तक फुटपाथ पर किया गया अतिक्रमण, निरंजपुर मण्डी के पास अवैध अतिक्रमण कर बनाई हुई 12 झुग्गी झोपडी तथा 25 रेहडी वालो को सडक किनारे फुटपाथ से हटाया गया, सभी के विरुद्व पुलिस एक्ट के अन्तर्गत की गई कार्यवाही ।
जन्मेजय प्रभाकर कैलाश खंडूरी* पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून महोदय द्वारा जनपद मे यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने हेतु सडक किनारे फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारो/व्यापारियों एव सडक पर ठेली, रेहडी लगाने एवं अवैध रुप से झुग्गी झोपडी बनाकर अत्तिक्रमण करने वाले व्यक्तियो के विरुद्व कार्यवाही करने हेतु आदेश निर्देश पारीत किये गये है ।
जिसके अनुपालन मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदया श्रीमती सरिता डोबाल एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर महोदय श्री नरेन्द्र पन्त के निकट पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर श्री रविन्द्र सिह यादव द्वारा उपरोक्त क्रम में पुलिस टीम गठित कर आज दिनांक 22-04-2022 कोतवाली पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत ITI निरंजनपुर से शिमला बाईपास तथा शिमला बाईपास से लालपुल तक फुटपाथ पर किया गया अतिक्रमण, निरंजपुर मण्डी के पास अवैध अतिक्रमण कर बनाई हुई 12 झुग्गी झोपडी तथा 25 रेहडी वालो को सडक किनारे फुटपाथ से हटाया गया, सभी के विरुद्व पुलिस एक्ट के अन्तर्गत की गई कार्यवाही की गई ।

Related Articles

Back to top button
Translate »