UTTARAKHAND
विक्टोरिया क्रॉस विजेता गब्बर सिंह नेगी की याद में चंबा में तीन दिवसीय मेले का शुभारंभ

टिहरी के चंबा में गुरुवार को विक्टोरिया क्रास विजेता वीर गब्बर सिंह नेगी की जयंती पर तीन दिवसीय मेले का शुभारंभ हुआ। इस दौरान सेना के जवानों,पूर्व सैनिकों,हंस कल्चर सेंटर के ऑपरेशन हेड विकास वर्मा,जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों ने शहीद का स्मरण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
शहीद विक्टोरिया क्रॉस विजेता गब्बर सिंह नेगी की याद में चंबा में आयोजित तीन दिवसीय मेले में पहुंचे हंस कल्चर सेंटर के ऑपरेशन हेड विकास वर्मा ने माताश्री मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज के ओर से शहीद गब्बर सिंह नेगी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन् करते हुए कहा कि माताश्री मंगला जी ने शहीद गब्बर सिंह नेगी को नमन् करते हुए कहा हैं कि टिहरी के चंबा में हर वर्ष विक्टोरिया क्रास विजेता वीर गब्बर सिंह की जयंती पर लगने वाले इस मेले के संरक्षण की जिम्मेदारी हम लेते है।
उन्होंने कहा कि पूज्य माताश्री मंगला जी का मानना हैं कि पहाड़ पर आयोजित होने वाले विभिन्न मेले हमारी धरोहर हैं,जिनका संरक्षण हम सभी की जिम्मेदारी है। इस क्रम में माताश्री मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज जी ने प्रथम विश्वयुद्ध के नायक विक्टोरिया क्रास विजेता शहीद गब्बर सिंह नेगी की जयंती पर चंबा में हर साल आयोजित होने वाले इस मेले के संरक्षण की जिम्मेदारी ली है। साथ ही इस आयोजन के लिए मेला समिति को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी है।




