कुल 13 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हुई। कुल मौत का आंकड़ा पहुंचा 555
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून । राज्य में शुक्रवार को कोरोना के 928 नये केस सामने आए। 13 मरीजों की मौत हुई। जबकि 1488 मरीज ठीक होकर घर भेजे गए। सबसे अधिक मरीज देहरादून में 203, नैनीताल में 173, पौड़ी 107, यूएसनगर 117 में सामने आए। कुल 13 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हुई। कुल मौत का आंकड़ा 555 पहुंच गया है।
स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अल्मोड़ा में 51, बागेश्वर 21, चमोली 65, चंपावत 30, हरिद्वार 87, पिथौरागढ़ चार, रुद्रप्रयाग 13, टिहरी 33, उत्तरकाशी में 24 नये केस सामने आए। 7217 मरीजों के सैंपल निगेटिव पाए गए। 8022 सैंपल जांच को भेजे गए। 11993 सैंपल की रिपोर्ट का अभी इंतजार किया जा रहा है। राज्य में मरीजों का डबलिंग रेट अब 33.81 दिन पहुंच गया है। रिकवरी रेट 74.21 प्रतिशत है। संक्रमण दर 7.16 प्रतिशत है। शुक्रवार को कुल 13 मौत हुई। एम्स में एक, दून मेडिकल कालेज में एक, महंत इंद्रेश में एक, सिनर्जी में तीन, कनिष्क में एक, हल्द्वानी में एक, श्रीनगर में दो, रुद्रपुर में दो मरीजों की मौत हुई।
जल संस्थान के प्रभारी सहायक अभियंता देवेंद्र सिंह झिंक्वाण का शुक्रवार को निधन हो गया। उन्हें कोरोना पॉजिटिव होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। स्वास्थ्य खराब होने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया। शुक्रवार को उनका निधन हो गया। उनके निधन पर मुख्य महाप्रबंधक एसके शर्मा, डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के अध्यक्ष प्रशांत सेमवाल, जल निगम डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ अध्यक्ष रामकुमार, महासचिव अजय बेलवाल ने शोक जताया। जल निगम मुख्यालय में शुक्रवार को तीन केस सामने आए। केंद्रीय भंडार शाखा जोगीवाला में भी तीन केस सामने आए। इस पर शाखा को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया।