DEHRADUNUTTARAKHAND
तमाम बवाल के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने मंत्री प्रेम अग्रवाल क़ो किया बीजेपी दफ़्तर तलब …

देहरादून।
तमाम बवाल के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने मंत्री प्रेम अग्रवाल क़ो किया बीजेपी दफ़्तर तलब
बीजेपी प्रदेश कार्यालय मे चली बैठक
मीडिया से बिना बात किए रवाना हुए प्रेम अग्रवाल
महेंद्र भट्ट ने कहा की उन्हें कहा गया है की उन्हें शब्दों के चयन मे सयम रखना चाहिए था
हालांकि भट्ट मीडिया क़ो भी चेतावनी देते नजर आएं
कहा मैं मुख्यमंत्री से आग्रह करूंगा जों पहाड़ मैदान क़ो बाटने की खबर या बात कर रहा है उसपर कार्यवाई हो।