UTTARAKHANDUttarakhand

यूपी के डिप्टी सीएम केशव के नाम पर ठगे 70 लाख उत्तराखंड के सचिवों के नाम..

70 lakh cheated in the name of UP Deputy CM Keshav, names of secretaries of uttarakhand

यूपी के डिप्टी सीएम केशव के नाम पर ठगे 70 लाख

उत्तराखंड के सचिवों के नाम पर भी दिया झांसा

अदालत के आदेश पर काशीपुर में मुकदमा दर्ज

काशीपुर। देश की प्रमुख राजनीतिक हस्तियों के नाम पर काशीपुर के प्रतिष्ठित व्यवसायी दम्पत्ति को झांसे में लेकर लाखों रुपये की ठगी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले में न्यायालय नें मुकदमा दर्ज करने के आदेश काशीपुर पुलिस को दिए हैं।

नगर के प्रतिष्ठित व्यवसाई परिवार के दम्पति शिवानी बिंदल पत्नी सिद्धार्थ बिंदल ने अपने अधिवक्ता अमरीश अग्रवाल, मुनिदेव विश्नोई व भारत भूषण एडवोकेट के माध्यम से अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, काशीपुर के यहां प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसके पति सीधे-साधे शांतिप्रिय नागरिक है, तथा काशीपुर में व्यवसाय करते हैं। उसके पति से लखनऊ निवासी अभिषेक कुमार तिवारी पुत्र मृत्युंजय तिवारी व मृत्युंजय तिवारी पुत्र नामालूम निवासी थाना गोमती नगर, लखनऊ से वर्ष 2020 में परिचय हो गया था इस दौरान इन दोनों ने उसके भोले भाले पति सिद्धार्थ बिंदल को यह कहकर कि वह पीएम नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवम अन्य बड़े-बड़े लोगों से जान पहचान रखता है।

उक्त लोगों ने कहा कि यदि तुम कोई बड़ा व्यापार करो तो विदेशों से व अपने देश के साथ ही उक्त बड़े लोगों की सहायता से 53 करोड़ की फंडिंग का इंतजाम करवा कर देंगे। दम्पत्ति से उक्त लोगों ने कहा कि आपके क्षेत्र में चिकित्सा व्यवसाय काफी फल-फूल रहा है। यदि वह कुछ पैसों का इंतजाम करते है तो हम आपको बड़ा अस्पताल खुलवाने के लिए 53 करोड़ की फंडिंग के रूप में इन्वेस्टमेंट करा देंगे। अभिषेक कुमार तिवारी पं मृत्युंजय तिवारी की बातों में आकर शिवानी बिंदल व उसके पति ने उक्त लोगों को 70 लाख रुपये विभिन्न माध्यमों से दे दिए।

उत्तराखंड ब्रेकिंग : राशन विक्रेताओं के लिए अच्छी खबर, इतने करोड़ रूपये की धनराशि हुई आवंटित
शिवानी बिंदल का आरोप है कि उपरोक्त भुगतान करने के बावजूद उक्त लोगों द्वारा किसी भी प्रकार की पूंजी उसके पति को नहीं दिलाई गई बल्कि बार-बार अपना पैसा वापस मांगने पर कहने लगे कि उन्हें उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री को कोई कार गिफ्ट करनी है इस हेतु वह हमारी कार हुंडई वरना भी ले गए तथा साथ ही साथ आवश्यक कागज हेतु कुछ कागजात हस्ताक्षरित चेक आदि भी ले गए इसके उपरांत अभिषेक कुमार तिवारी व मृत्युंजय तिवारी से व्हाट्सएप के माध्यम से चेटिंग की गई तो उन्होंने देश के नामचीन लोगों के कार्यालय के कागज जिन पर मोहर व सील अंकित है उन्हें भेज दिए।

अपडेट: अब ऑनलाइन होंगे सभी पेंशन योजनाओं के आवेदन, जानिए..

इतना ही नही उक्त लोगों नें भारतीय रिजर्व बैंक व उत्तराखंड सरकार के सचिवों के हस्ताक्षरित पत्र उसके पति को दिखाएं और कहा कि तीस करोड़ 45 लाख की पूंजी निवेश की संस्तुति आपके पति के नाम पर हो गई है। 70 लाख प्राप्त होने पर इस रकम की फंडिंग करा दी जाएगी। प्रार्थना पत्र में शिवानी बिंदल द्वारा बताया गया कि उसके पति द्वारा 70 लाख रुपए इन दोनों को अब तक दिए जा चुके हैं। अब वह फोन करते हैं तो वह लोग गाली गलौज करते है। तथा जान से मारने की धमकी देता है और कहता है कि मैंने तुम्हारी रकम हड़प ली है। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, काशीपुर के यहां धारा 156( 3) का प्रार्थना पत्र दाखिल किया गया।

अधिवक्ताओं द्वारा बहस पत्र से संतुष्ट होकर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट काशीपुर द्वारा काशीपुर कोतवाल को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।

Related Articles

Back to top button
Translate »