UTTARAKHAND

हरियाणा पंचकूला में एक ही परिवार के 7 सदस्यों की आत्महत्या: देहरादून SSP ने स्पष्ट की स्थिति

हरियाणा पंचकूला में एक ही परिवार के 7 सदस्यों की आत्महत्या: देहरादून SSP ने स्पष्ट की स्थिति

हरियाणा के पंचकूला में एक ही परिवार के 07 सदस्यों द्वारा आत्महत्या किए जाने की सूचना प्राप्त हुई तथा उक्त परिवार का देहरादून से संबंधित होना ज्ञात हुआ।

 

उक्त परिवार के संबंध में जानकारी करने पर प्रकाश में आया कि मृतक प्रवीण मित्तल पुत्र देशराज मित्तल का परिवार लगभग 8-9 महीने पूर्व तक कोलागढ़ देहरादून में किराए पर निवास करता था, जिनका मूल रूप से चंडीगढ़ क्षेत्र का होना प्रकाश में आया है। वर्तमान में उक्त परिवार देहरादून में निवास नहीं कर रहा था।

घटनास्थल से जो वाहन मृतक के पास मिला है, वह मालदेवता देहरादून के गंभीर सिंह नेगी के नाम पर पंजीकृत है, जिनके संपर्क करने पर उनके द्वारा बताया गया कि उनकी मृतक प्रवीण मित्तल से NGO के काम के सिलसिले में मुलाकात हुई थी। मृतक पूर्व में चाइल्ड लाइफ केअर मिशन नाम से NGO चलाता था। इसी दौरान मित्रता के चलते गंभीर नेगी ने उक्त वाहन अपने नाम पर फाइनेंस करवाया था, जिसे वर्तमान में मृतक चलाता था।

वर्तमान में मृतक का परिवार सहित चंडीगढ़ में निवास करना प्रकाश में आया है।

Related Articles

Back to top button
Translate »