TEHRI-GARHWALUttarakhand

मांजफ-घोल्डाणी सड़क स्वीकृृत, 68 किमी घटेगी दूरी

ओनालगांव-कोटालगांव सड़क बनेगी, धारकोट को दिये 10.00 लाख

नयी टिहरी  : चुनावी मुहाने पर पहुंचे उत्तराखण्ड में प्रतापनगर विधानसभा में अभी भी विकास की इबारत रचने सिलसिला जारी है। संसदीय सचिव और विधायक प्रतापनगर विक्रम सिंह नेगी ने प्रतापनगर को दो नयी सड़को का तोहफा दिया है।
 
विधायक श्री नेगी ने बताया कि विकासखण्ड प्रतापनगर की ओण पट्टी में मांजफ-तेलुंगा से घोल्डाणी तक 8.00 किमी0 सड़क की वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृृति जारी हो गयी है, इस सड़क की लागत 489 लाख रू0 है इस सड़क के निर्माण से मांजफ से घोल्डाणी की करीब 68 किमी0 दूरी घटकर मात्र 8.00 किमी0 रह जायेगी, जिससे आवागमन के लिये न सिर्फ समय की बचत होगी बल्कि भारी मात्रा में ट्रांसपोर्ट व्यय भी 300फीसदी घट कर कम हो जायेगा।
 
श्री नेगी ने कहा कि विधानसभा के लिये बेहद महत्वपूर्ण 5.00 किमी0 लम्बे ओनालगांव-कोटालगांव मोटरमार्ग के नवनिर्माण कार्य की स्वीकृृति भी जारी कर दी गयी है इसके निर्माण में 259 लाख रू0 की लागत आयेगी। दोनो सड़को की टीएसी के बाद लोक निर्माण अनुभाग के द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है।
 
विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि जाखणीधार विकासखण्ड के ग्राम धारकोट में मेरा वृृक्ष मेरा धन योजना के अंतर्गत किये गये वृृक्षारोपण, ग्रामीण कृृषि एवं उद्यान को जंगली जानवरों से बचाने के लिये 10.00 लाख रू0 की प्रोत्साहन धनराशि मा0 मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत जारी कर दी गयी है। जिलाधिकारी टिहरी को 10 लाख रू0 के कार्यो का आंगणन गठित कर धनराशि ग्रामसभा को जारी करने के निर्देश भी दे दिये गये है। उन्होनें उपरोक्त सड़को की स्वीकृृति के लिये मुख्यमंत्री हरीश रावत जी का धन्यवाद किया है।
 
ओनालगांव-कोटालगांव सड़क और तेलुंगा-मांजफ से घोल्डाणी सड़क की स्वीकृृति के लिये पूर्व प्रमुख पी0सी0 रमोला, वरिष्ठ नेता देवी सिंह पंवार, कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सब्बल सिंह राणा, एस0सी0 प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मुरारी लाल खण्डवाल, उत्तराखण्ड परिवहन निगम के निदेशक उदय रावत, टिहरी झील प्राधिकरण के निदेशक लक्ष्मी भट्ट, सहकारी बैंक के निदेशक दर्शन सिंह नेगी, दुग्ध संघ के निदेशक मोहन सिंह कुमांई, जीएमवीएन के निदेशक विजयपाल रावत, कांग्रेस के प्रदेश सचिव रतन सिंह रावत, किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव आनंद मंद्रवाल, सांसद प्रतिनिधि रविन्द्र पंवार, पूर्व विधायक फूल सिंह बिष्ट के पुत्र यशवंत बिष्ट, प्रतापनगर ब्लाॅक के कार्यकारी अध्यक्ष इंद्रमणि भट्ट, रजाखेत ब्लाॅक के अध्यक्ष कुशी लाल, महिला ब्लाॅक अध्यक्ष सुशीला भट्ट, उमा बिष्ट, हंसा रमोला, शोभा बड़ोनी, पुष्पा चैहान, कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष दयाल सिंह सजवाण व श्रीधर कुकरेती, मान सिंह रौतेला, जिला महामंत्री राजेन्द्र बोरा, जिला सचिव जसबीर कण्डियाल व महेश लाल, किसान कांग्रेस के अध्यक्ष कीर्ति सिंह राणा, पूर्व सैनिक कांग्रेस के अध्यक्ष युद्धवीर रावत, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राकेश कण्डियाल, एससी कांग्रेस के प्रभारी बालवेन्द्र बरवाण, मंगल सिंह कोली, दिनेश लाल, बृृजलाल, जिला प्रवक्ता धनवीर रावत, प्रतापनगर ब्लाॅक उपाध्यक्ष मदन सिंह मिश्रवाण, महामंत्री रणदीप पंवार, समाजसेवक कुलदीप पंवार, पूर्व छात्रसंघ महामंत्री रणबीर रौतेला आदि ने मुख्यमंत्री हरीश रावत और विधायक प्रतापनगर विक्रम सिंह नेगी का धन्यवाद किया।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »