डॉक्टरों ने महिला के पेट से 5 किलो का ट्यूमर निकालकर दिया उसे नया जीवन
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून । स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के हिमालयन अस्पताल में सर्जरी विभाग ने 65 वर्षीय बुर्जुग महिला के पेट से 5 किलो के ट्यूमर को निकालकर उसकी जान बचाई।
एसआरएचयू हिमालयन अस्पताल के सर्जरी विभाग में डाॅ. पीके सचान व उनकी टीम ने देहरादून की 65 वर्षीय बुर्जुग महिला के पेट से 5 किलो का ट्यूमर निकालकर उसे नया जीवन दिया है। सर्जरी विशेषज्ञ डाॅ. पीके सचान ने बताया कि रानी देवी पेट में लगातार दर्द के दिक्कत से परेशान थी। सर्जरी विशेषज्ञ डाॅ. पीके सचान ने रानी का अल्ट्रासाउंड, सिटी स्कैन व खून की जांच करवाई।
आवश्यक जांचे करवाने के बाद पाया गया कि बुर्जुग महिला के पेट में बड़े आकार का ट्यूमर है, ट्यूमर का आकार इतना बड़ा है कि इसके फटने से रानी देवी की जान को खतरा था। रोगी की स्टी स्कैन जांच में पाया गया, कि अगर रोगी के अंडाशय (ओवरी) से ये ट्यूमर न निकाले जाते तो अंडाशय में ट्यूमरों की संख्या अधिक बढ़ने का खतरा होने के साथ महिला के जीवन को भी खतरा था।
डाॅ. पीके सचान व उनकी टीम ने सभी आवश्यक जांचों के बाद रानी के दाहिनी ओवरी से 4 किलो व बायीं ओवरी में विकसित हुआ 1 किलो के ट्यूमर को निकाला गया। यह हाईरिस्क सर्जरी थी बुर्जुग महिला जिनकी उम्र 65 साल थी। बुर्जुग महिला के पेट से 5 किलो के ट्यूमर को बाहर निकालकर रानी देवी को कुछ दिन हिमालयन अस्पताल के वार्ड में रखा गया। अब रानी देवी को डिस्चार्ज कर दिया गया है अब वह पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं।
इस सर्जरी को सफल बनाने में डाॅ. विनम्र मिततल, डाॅ. चेतना चैधरी, डाॅ. दिव्यांशू घिल्डियाल, डाॅ, सुबोध, डाॅ. शुभांकर, डाॅ. वीना अस्थाना व डाॅ. अंकित का सहयोग रहा।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]