UTTARAKHAND

5th VidhanSabha:-विधानसभा सत्र शुरू, राज्यपाल का हुआ अभिभाषण।

  • उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा का तीन दिवसीय प्रथम सत्र आज मंगलवार से शुरू हो गया है।

  • इस मौके पर किच्छा से कांग्रेस विधायक तिलकराज बेहड़ ने विधानसभा सदस्यता की शपथ ली।

  • पूर्व में स्वास्थ्य संबंधी परेशानी के कारण वह शपथ नहीं ले पाए थे। आज सुबह 10 बजे विधानसभा सचिव ने अपने कक्ष में उन्‍हें शपथ दिलवाई।

देवभूमि मीडिया ब्यूरो।  सुबह 11 बजे से राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह का अभिभाषण शुरू हुआ। अभिभाषण शुरू होते ही विपक्ष कड़े तेवर दिखाए। कांग्रेसी विधायकों ने सदन में महंगाई के विरोध में बैनर दिखाए।
उत्तराखंड का राज्यपाल बनने के बाद यह उनका पहला अभिभाषण है। मंगलवार को पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सरकार नए वित्तीय वर्ष के प्रथम चार माह के लिए लगभग 21 हजार करोड़ रुपये का लेखानुदान पेश करेगी।
सत्र में दो अध्यादेश भी विधेयक के रूप में पेश किए जाएंगे। दोपहर बाद तीन बजे से विधानसभा अध्यक्ष द्वारा राज्यपाल के अभिभाषण का वाचन करने के साथ सत्र शुरू होगा।

शाम चार बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लेखानुदान प्रस्तुत करेंगे। अगले दिनों की कार्यसूची के लिए मंगलवार शाम को फिर से कार्यमंत्रणा समिति की बैठक होगी। सत्र के दौरान उत्तराखंड उद्यम एकल खिड़की सुगमता एवं अनुज्ञापन अध्यादेश और उत्तराखंड अग्निशमन एवं आपात सेवा अग्नि निवारण एवं अग्नि सुरक्षा संशोधन अध्यादेश विधेयक के रूप में प्रस्तुत किए जाएंगे

उत्तराखंड की पंचम विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत हो चुकी है। सत्र के पहले दिन राज्यपाल लेफ्टीनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने सदन में अभिभाषण के जरिए सरकार का विजन सामने रखा।

 

राज्यपाल के अभिभाषण की मुख्य बातें

  • राज्य में दिव्यांग सलाहकार बोर्ड का गठन किया गया है।
  • राज्य में अल्पसंख्यक बालिका प्रोत्साहन योजना के अधीन वित्तीय वर्ष 2021-22 में 2990 छात्राओं का आवेदन प्राप्त हुआ है।
  • उत्तराखण्ड के द्वितीय विश्व युद्ध के पूर्व सैनिकों एवं सैनिक विधवाओं की पेंशन को 8 हजार से बढ़ाकर 10 हजार किया गया

Related Articles

Back to top button
Translate »