पांडव नृत्य का कार्यक्रम में शाम को बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने मंदिर प्रांगण में किया था सामूहिक भोजन
बड़कोट अस्पताल से चिकित्सकों की दो टीमें क्वालगांव में बीमार लोगों के उपचार के लिए भेजी
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
उत्तरकाशी : जिले की बड़कोट तहसील के अंतर्गत क्वालगांव में सामूहिक भोज करने के बाद हुए फूड पॉइजनिंग से 41 लोग बीमार हो गए। बुधवार सुबह बीमार लोगों को निजी वाहनों एवं एंबुलेंस से बड़कोट तथा नौगांव अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं बड़कोट अस्पताल से चिकित्सकों की दो टीमें क्वालगांव में बीमार लोगों के उपचार के लिए भेजी दी गई हैं।
जानकारी के अनुसार बड़कोट तहसील के क्वालगांव में मंगलवार को पांडव नृत्य का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें शाम को बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने मंदिर प्रांगण में सामूहिक भोजन किया। ग्रामीणों के अनुसार रात को करीब एक-दो बजे लोगों के पेट में अचानक दर्द शुरू हुआ और उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी।
बुधवार को सुबह तक गांव के करीब तीन दर्जन से अधिक लोगों की हालत उल्टी-दस्त से ज्यादा खराब हो गई। उन्हें एंबुलेंस एवं निजी वाहनों के माध्यम से बड़कोट अस्पताल लाया गया। बीमार लोगों की संख्या अधिक होने पर कुछ बीमार लोगों को नौगांव अस्पताल में भेजा गया, जहां चिकित्सकों द्वारा सभी का उपचार किया जा रहा है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर अंगद राणा की अगुवाई में बीमार लोगों का उपचार किया जा रहा है। साथ ही बड़कोट उपजिलाधिकारी चतर सिंह चौहान प्रशासन व पुलिस की पूरी टीम के साथ मौके पर मौजूद हैं तथा पूरी हालत पर नजर बनाए हुए हैं।
बड़कोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा प्रभारी डॉ अंगद राणा ने बताया है कि क्वालगांव से आए बीमार लोगों में फूड प्वाइजनिंग की समस्या है। सभी बीमारों को उल्टी और दस्त हो रही है। उन्होंने बताया कि बड़कोट अस्पताल में लोग भर्ती हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है। कुछ बीमार लोगों को नौगांव अस्पताल में भेजे गए हैं। साथ ही चिकित्सकों की दो टीमें सूचना मिलते ही क्वालगांव में बीमार लोगों के उपचार के लिए भेजी गई है।
1.सीएचसी नौगांव में उपचार कराते उल्टी दस्त से ग्रसित लोग सुमिता देवी पत्नी राम प्रसाद निवासी क्वालगांव, सरिता देवी पत्नी राजेन्द्र प्रसाद ,प्रियाशू पुत्र राजेन्द्र प्रसाद, अंशूमान पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी कुथनौर तथा बिनीता पत्नी बृजोहन, सुभम पुत्र गुरूप्रसाद, सरिता पत्नी गुरू प्रसाद, गीता पत्नी प्रेम, हेमलता पुत्री गुरू प्रसाद, शिवानी पुत्री गुरू प्रसाद, सपना पुत्री प्रकाश, अखिल पुत्र प्रेम, आयुष पुत्र वृजमोहन,शशी पत्नी प्रकाश, अनिल पुत्र सियाराम, विपिन पुत्र रामपाल, रोहित पुत्र शिव प्रसाद, सुमित पुत्र गुरू प्रसाद,गणेश पुत्र द्वारिका प्रसाद,मानषी पुत्र जर्नादन,उन्नति पुत्री महादेव प्रसाद, सुशीला देवी पत्नी टीकाराम,उर्वशी पुत्री द्वारिका,जनार्दन पुत्र श्यालिक राम,गौरी पुत्री सूर्य प्रकाश,गीता पत्नी महादेव प्रसाद सभी क्वाल गांव निवासी हैं।
2. सीएचसी बड़कोट में उपचार को भर्ती उल्टी दस्त से ग्रसित लोग नीमा नौटियाल पत्नी गणपति, तमना पुत्री राधेश्याम, ललिता पत्नी पुरूषोतम,संदीप थपलियाल पुत्र जर्नादन,समर पुत्र संदीप,विजय पाल सिंह पुत्र फते सिंह,सतीश चौहान पुत्र विजयपाल,स्वराजी पत्नी राधेश्याम,दिवाकर पुत्र राधेश्याम,सुभम पुत्र सुशील,राजकेन्द्री पत्नी शिव प्रसाद,ममता पत्नी पपू,राकेश पुत्र ह्दय राम, पुष्पा पत्नी गणपति,राजपाल पुत्र फते सिंह निवासी क्वाल गांव का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़कोट में उपचार किया जा रहा है।