UTTARAKHAND

शिकारी जॉय हुकिल की गोली का शिकार बना 36वां गुलदार

वन विभाग ने गुलदार को मारने के लिए तीन शूटर्स और कैद करने के लिए लगाए हुए थे दो पिंजड़े

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

श्रीनगर (गढ़वाल) : टिहरी जिले के बडियारगढ़, श्रीनगर चौरास और रुद्रप्रयाग जिले के भरदार क्षेत्र में आदमखोर गुलदार का आखिरकार अंत हो गया। सोमवार सुबह आदमखोर को शिकारी जॉय हुकिल ने मार गिराया।

गौरतलब हो कि बीती टिहरी जिले के धारी गांव में नौ जनवरी को गुलदार ने एक महिला को अपना निवाला बनाया था। गुलदार इससे पहले यहां से सटे रुद्रप्रयाग जिले के भरदार क्षेत्र में तीन लोगों को निवाला बना चुका है।

रविवार को भी गुलदार ने धारी गांव के समीप जंगल में एक बछिया शिकार किया था। आदमखोर गुलदार को मारने पहुंचे दोनों शिकारी घटनास्थल के समीप ही मचान बनाकर बैठे थे। जबकि एक शिकारी टीम के साथ क्षेत्र की गश्त में जुटा था। धारी गांव की घटना के बाद वन विभाग ने गुलदार को मारने के लिए तीन शूटर्स और कैद करने के लिए दो पिंजड़े लगाए हुए थे।

बता दें कि आतंक का पर्याय बना ये गुलदार शिकारी जॉय हुकिल का 36वां शिकार बना है । वहीं आदमखोर के मारे जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है । हालांकि फिलहाल जॉय हुकिल ने ग्रामीणों को चौकन्ना रहने की सलाह दी है।

Related Articles

Back to top button
Translate »