बसों से गौचर पहुँचे लोगों ने सरकार का किया धन्यवाद और जताई ख़ुशी
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
गौचर (चमोली) : लाकडाउन के कारण देहरादून मे फंसे चमोली जिले के 1351 नागरिको को उत्तराखंड परिवहन निगम की 46 बसों से चमोली के गौचर पहुँचने का सिलसिला शुरू हो गया है। देर रात तक देहरादून से चली बसों के गौचर पहुँचने लोगों ने ख़ुशी जताई है।
वहीं गौचर में जिला प्रशासन ने जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया और पुलिस अधीक्षक यशवंत सिह चौहान के निर्देश पर गौचर में नागरिकों के स्वास्थ्य परीक्षण, भोजन व्यवस्था और नागरिकों को उनके गतंव्य स्थलो तक भेजने हेतु विभिन्न व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों एवं कार्मिको को सभी लोगों के उनके घरों तक पहुंचने तक अपनी ड्यूटी पर बने रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने गौचर से नागरिकों को संबधित तहसील मुख्यालय भेजने और एसडीएम को तहसील मुख्यालय से लोगों को उनके घरों तक भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जांच मे जो लोग संदिग्ध पाए जाते हैं, उनको फेसलिटी क्वारेन्टाइन किया जाए।
जिला प्रशासन ने बाहर से आने वाले नागरिकों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए 4 मेडिकल टीमें तैनात की हैं। सभी नागरिकों की थर्मल स्क्रीनिग की जा रही है और नागरिकों से 14 दिनो तक घर में ही होम क्वारेन्टीन रहने के लिए शपथ पत्र लिया जा रहा है, ताकि संक्रमण फैलने से रुके।
जिला प्रशासन द्वारा गौचर मेला मैदान में बाहर से आने वाले सभी नागरिकों के लिए फूड पैकेट भी बांटे जा रहे है। सभी नागरिकों की थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद भोजन कराया जा रहा है और बसो से संबधित तहसील मुख्यालयों को भेजा जा रहा है।
तहसील मुख्यालय से अन्य स्थानो के लोगो को घर पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन ने अलग से भी वाहनो की व्यवस्था की है। सभी नागरिक गौचर मे जिला प्रशासन की व्यवस्थाओं से खुश है और नागरिकों के चेहरे पर अपने गृह जनपद पहुंचने की खुशी भी साफ झलक रही है।
गौचर में एसडीएम वैभव गुप्ता, तहसीलदार सोहन सिह रागड, एआरटीओ आल्विन राक्सी सहित मेडिकल टीम, पुलिस एवं तहसील प्रशासन के अन्य कार्मिक तैनात हैं।