COVID -19UTTARAKHAND

उत्तराखंड में कोरोना के 264 मरीज मिले, 14 और लोगो की मौत

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13225 पहुंची 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : उत्तराखंड से इस वक़्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक आज प्रदेश में 264 लोगो में कोरोना संक्रमण की पुष्टी हुई। जिसके साथ ही अब उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13225 पहुंच चुकी है। आज प्रदेश में कोरोना से 14 और लोगो की मौत हो गयी। इसके साथ ही अब प्रदेश में कोरोना से 178 लोगो की मौत हो चुकी है। अबतक 50 कोरोना के मरीज स्वस्थ होकर राज्य से बाहर भी जा चुके है।
जहाँ कोरोना के बढ़ते मामलो ने स्वास्थ्य विभाग की चिंताए बढ़ाई है। वही मरीजों के स्वस्थ होने की रफ़्तार ने कुछ हद तक विभाग की चिंता को कम करती हुई नजर आ रही है। आज हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्यभर में 408 और मरीज स्वस्थ हुए। अबतक प्रदेश में कोरोना के 13225 मामलो में 9132 मरीज स्वस्थ होकर घर भी जा चुके है। इस वक़्त प्रदेश में कोरोना के 3865 एक्टिव केस है। जिनका राज्य के विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है।

उत्तराखंड में अबतक 8724 लोग कोरोना को मात देकर लौटे घर, 164 मरीजों की मौत

बुधवार को आये 264 कोरोना पॉजिटिव मामलो में चमोली से 19, चम्पावत से 03, देहरादून से 118, हरिद्वार से 39, नैनीताल से 60, पौड़ी गढ़वाल 13, रुद्रप्रयाग से 01, टिहरी से 03,ऊधम सिंह नगर से 07 और उत्तरकाशी से 01 कोरोना पॉजिटिव मामले मिले। आज उत्तराखंड में 4865 सैंपलों की जाँच रिपोर्ट आयी। जिनमे से 4601 सैंपल नेगेटिव पाए गए। जबकि 264 सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए। और साथ ही प्रदेशभर में आज 6604 और सैंपलो को लैब में जाँच के लिए भेजा गया। अभी भी प्रदेश में 15869 सैंपलों की जाँच रिपोर्ट आनी बांकी है। प्रदेश में रिकवरी रेट 69. फीसदी पहुंच चुका है।

Related Articles

Back to top button
Translate »