HARIDWARPOLITICSUTTARAKHAND

हरिद्वार: आचार सहिता लागू ,8.57 लाख वोटर चुनेंगे जनप्रतिनिधि…..

हरिद्वार में पंचायत चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने के बाद आज जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। इस चुनाव में 8.57 लाख मतदाताओं के वोट बन चुके हैं, जबकि करीब पांच हजार लोगों ने अपना आवेदन किया है। 2015 के पंचायत चुनाव में 8.33 लाख वोटर थे। जबकी अभी 24 हजार वोटर बढ़े हैं। हरिद्वार के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नगरीय क्षेत्रों को छोड़कर सभी जगह आचार संहिता लागू कर दी गई है।

गुरुवार को राज्य निर्वाचन आयुक्त की ओर से आदेश आने के बाद डीएम विनय शंकर पांडेय ने चुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया है। 26 सितंबर को मतदान और 28 सितंबर को मतगणना होगी। जबकि 2015 में 221 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 308 ग्राम प्रधान और 47 जिला पंचायत सदस्यों के पदों पर चुनाव था। इस बार 318 ग्राम प्रधान, 44 जिला पंचायत और 221 ही क्षेत्र पंचायत सदस्यों के लिए मतदान होगा।

150 प्रत्याशि नहीं लड़ सकेंगे चुनाव 

2015 में आठ से नौ हजार प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था। जिसमें 150 प्रत्याशियों ने अपना हिसाब नहीं दिया। 2019 को जारी आदेश के मुताबिक चुनाव प्रक्रिया पूर्ण कराई जाएगी। वर्ष 2019 से पहले हिसाब न देने वाले प्रत्याशी को छह सालों तक अयोग्य घोषित किया जाता था। जब पांच साल में चुनाव होता है। इसी कारण जिसने हिसाब नहीं दिया है वह भी चुनाव लड़ सकते हैं।

चुनाव प्रक्रिया

सदस्य ग्राम पंचायत, प्रधान एवं सदस्य क्षेत्र पंचायत के पदों पर चुनावी प्रक्रिया क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर होगा।तो जिला पंचायत सदस्य की चुनावी प्रकिया जिला पंचायत मुख्यालय पर होगी।

चुनाव कार्यक्रम

छह से आठ सितंबर तक नामांकन होंगे। नौ से 11 सितंबर तक नामांकन पत्रों की जांच,तो 12 को नामांकन वापसी की तिथि होगी। 13 सितंबर को चुनाव चिह्न का आवंटन किया जाएगा।वही 26 सितंबर को मतदान और 28 को मतगणना होगी।

Related Articles

Back to top button
Translate »