PAURI GARHWAL

आर्थिक रूप से पिछड़े सवर्णों को सरकारी नौकरी में 10 प्रतिशत आरक्षण : सीएम

  • 26 से शुरू होगी एयर एम्बूलेंस सेवा : सीएम 
  • आर्थिक रूप से समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को मिलेगा फायदा
  • उत्तराखण्ड के आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को मिलेगा लाभ 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

पौड़ी। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने केन्द्र सरकार द्वारा आर्थिक रूप से पिछड़े सवर्णों को सरकारी नौकरी में 10 प्रतिशत आरक्षण को कैबिनेट में मंजूरी दिलाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि देशभर में आर्थिक रूप से पिछड़े सवर्णों द्वारा लम्बे समय से आर्थिक आधार पर आरक्षण प्रदान किये जाने की मांग की जा रही थी। केन्द्र सरकार के इस कदम से आर्थिक रूप से समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को फायदा मिलेगा।

मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने इस फैसले को केन्द्र सरकार का ऐतिहासिक कदम बताते हुए ‘सबका साथ सबका विकास’ की सोच को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे उत्तराखण्ड के आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को लाभ होगा तथा राज्य के युवाओं को सरकारी सेवा में जाने के बेहतर अवसर उपलब्ध हो सकेंगे। 
  • बेनाम के जल्दी ही होंगे वित्तीय अधिकार बहाल
”मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के सामने इस दौरान पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम ने भी वित्तीय अधिकार को लेकर सीएम के सामने बात रखी। पत्रकारों के पूछने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि नगर पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम के वित्तीय अधिकार को लेकर मामला संज्ञान में है। उन्होंने कहा कि जल्दी ही वित्तीय अधिकार बहाल कर दिए जाएंगे। बता दें कि नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम के वित्तीय अधिकारों पर पिछले कार्यकाल के दौरान हुई कुछ वित्तीय अनियमितताओं को लेकर शासन स्तर से अभी रोक लगी है तथा जिलाधिकारी को पालिका के वित्तीय कार्यो का निर्वहन करने के निर्देश दिए गए हैं। ”
  • पौड़ी से अटल आयुष्मान योजना का विधिवत शुभारंभ

वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को पौड़ी से अटल आयुष्मान योजना का विधिवत शुभारंभ किया। सीएम ने कहा योजना के लिए पर्याप्त बजट है और योजना में सभी आपातकालीन सेवाओं को शामिल किया गया है। हर परिवार को गोल्डन कार्ड मुहैया कराया जाएगा। सीएम ने इस मौके पर कई घोषणाएं भी की।

  • पिछले 12 दिनों 1 लाख 34 हजार हेल्थ कार्ड

सोमवार को पौड़ी पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पौड़ी-कोटद्वार मार्ग पर पार्टी के जिला कार्यालय का भूमि पूजन करने के बाद नए बस अड्डे पर आयोजित जनसभा में यह बात कही। सीएम ने साफ किया कि योजना को लेकर कई भ्रांतियां फैलानी शुरू कर दी गई है, जो सही नहीं है। यह योजना कभी भी बंद नहीं होगी। पिछले 12 दिनों 1 लाख 34 हजार कार्ड बने हैं और हर दिन दस हजार कार्ड बनाएं जा रहे हैं। प्रदेश के 736 सीएससी सेंटरों पर भी कार्ड बनेंगे इसमें से चार सौ से अधिक सेंटर ग्रामीण क्षेत्रों के हैं।

  • अटल आयुष्मान योजना के संचालन पर 50 से 60 करोड़ का बोझ

सीएम ने कहा कि योजना के संचालन पर 50 से 60 करोड़ का बोझ पड़ रहा है जो कि बहुत अधिक नहीं है। कहा कि बीमा कंपनी पैसा देने में कई बहाने करती है, लिहाजा योजना को बीमा कंपनी से नहीं जोड़ा गया है। अब किसी भी दफ्तर के चक्कर काटने नहीं होंगे और जो आर्थिक विषमताओं के कारण अपना उपचार नहीं करवा पाते हैं उन सभी को इसका लाभ मिलेगा। प्रदेश में 26 जनवरी से एयर एम्बूलेंस सेवा की शुरूआत 5 करोड़ से की जाएगी। जबकि 108 सेवा को लेकर कहा कि 139 गाडिय़ां नई आ रही है। हर ब्लाक में जहां जरूरत होगी एक महीने में इसे भेजा जाएगा और पुरानी सेवाएं जो ठीक होगी वहीं चलेगी।

  • ऋण पर किसानों को कोई ब्याज नहीं देना होगा

सीएम ने किसानों को भी राहत दी और अभी तक कृषि ऋण पर दो फीसदी ब्याज दे रहे किसानों को इसमें पूरी छूट दे दी। उन्होंने कहा कि अब ऋण पर किसानों को कोई ब्याज नहीं देना होगा। कहा कि पौड़ी में 103 घोषणाएं के सापेक्ष अब तक 87 घोषणाएं पूरी हो गई है, शेष भूमि विवाद की वजह से पूरी नहीं हो पाई है। ये भी जल्द पूरी होगी। कहा कि राज्य गठन के बाद पौड़ी और टिहरी काफी प्रभावित हुई है। पौड़ी के देवार में सीएम ने एनसीसी एकेडमी खोलने की घोषणा की। यह 10 एकड़ भूमि पर बनेगी।

  • ल्वाली झील  साढ़े 6 करोड़ की लागत से बनेगी 

पौड़ी की ल्वाली झील को लेकर सीएम ने कहा कि साढ़े 6 करोड़ की लागत से इसे बनाया जा रहा है। 80 लाख लीटर पानी इसमें जमा होगा, पूरे प्रदेश में इतना बड़ा जलाशय नहीं है। इसके आस-पास के गांवों को भी विकसित किया जाएगा। पौड़ी जिले के फलस्वाड़ी में जहां सीता माता का मंदिर है इसे भी विकसित करने के लिए सीएम ने दो करोड़ देने की घोषणा की। जबकि उत्तरकाशी जिले में स्कील डेवलमेंट कालेज खोलने की घोषणा की।

इस मौके पर उच्च शिक्षामंत्री डा.धन सिंह, विधायक पौड़ी मुकेश कोली, लैंसडौंन विधायक दलीप रावत , यमकेश्वर विधायक ऋतु खंडूड़ी, डीएम पौड़ी धीराज सिंह गब्र्याल, एसएसपी दलीप एस. कुंवर , बीजेपी जिलाध्यक्ष शैलेंद्र बिष्ट, महामंत्री नीरज पांथरी आदि भी मौजूद रहे।

  • पौड़ी में  विभिन्न विकास कार्यो का शिलांयास और लोकार्पण
    1.विधानसभा पौड़ी के तहत सिलोथ क्यार्क सैंण मोटरमार्ग में डामरीकरण व पक्कीकरण का कार्य
    2.विधानसभा पौड़ी के तहत राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के गांव घीड़ी तक मोटरमार्ग में नवनिर्माण, पक्कीकरण व डामरीकरण
    3.विधानसभा पौड़ी के पौड़ी-देवप्रयाग मोटरमार्ग के किमी 38 से मरोड़ा-गोदी-चौंडी-घिंडवाड़ा मोटरमार्ग का डामरीकरण व पक्कीकरण कार्य
    4.विधानसभा पौड़ी के कोट ब्लाक में बंतापानी-कड़ाकोट-भुवनेश्वरी मोटरमार्ग के किमी 1 से 4 में पक्कीकरण व सुधारीकरण का कार्य
    5.विधानसभा श्रीनगर के कोट ब्लाक में राज्य योजना के तहत देवप्रयाग बाह बाजार- कोठी मोटरमार्ग का सुधार व डामरीकरण कार्य
    6.विधानसभा यमकेश्वर के तहत गैंडखाल-ढांसी मोटरमार्ग का कटघर तक विस्तार
    7.विधानसभा यमकेश्वर के द्वारीखाल ब्लाक में नैरूल मोटरमार्ग का विस्तार कार्य
    8.विधानसभा यमकेश्वर के तहत निर्माणाधीन ठठोली मार्ग का विस्तार कार्य
    9.विधानसभा यमकेश्वर के डाडामंडी-मदनपुर मोटरमार्ग का सनेयाखाल तक विस्तार
    10. यमकेश्वर विधानसभा  के द्वारीखाल ब्लाक के तहत जाखणीखाल-अमोला मोटरमार्ग से ग्राम गडमोला तक मोटरमार्ग का नवनिर्माण कार्य
    11.चौबट्टाखाल विधानसभा के जयहरीखाल ब्लाक में खैरासैंण से डोर-नगधार-वयाली तक मोटरमार्ग का नवनिर्माण
    12.चौबट्टाखाल विधानसभा के गवाणा-कमलखेत-बंदूण मोटरमार्ग का पक्कीकरण का कार्य
    13.चौबट्टाखाल विधानसभा के जिवई-विरमणा मोटरमार्ग के किमी 1 से 8 तक सुधारीकरण व डामरीकरा का कार्य
    14.लैंसडौन विधानसभा के तहत रिखणीखाल ब्लाक में दुधारखाल-धारकोट मोटरमार्ग के अवशेष मार्ग का सुधारीकरण व रामनगर मोटरमार्ग से मिलान का कार्य
  • अन्य लोकार्पण
    1.लैंसडौन कोटद्वार के तहत खदरासी के निकट मंदाल नदी पर 48 मी सन के स्टी गर्डर सेतु का निर्माण
    2.नैनीडांडा ब्लाक कार्यालय भवन का निर्माण कार्य
    3. रिखणीणाल ब्लाक के राजकीय एलोपेथिक चिकित्सालय भवन बडियारगांव के चिकित्सालय भवन का निर्माण
    4.पौड़ी के कंडोलिया मैदान में चेन्जिंग ब्लाक का कार्य
    5.श्रीनगर के लोअर भक्तियाना क्षेत्र की अलकनंदा नदी से बाढ़ सुरक्षा योजना
    6.श्रीनगर के केदार मौहल्ला क्षेत्र की अलकनंदा नदी से बाढ़ सुरक्षा योजना
    7.श्रीनगर के आईटीआई परिक्षेत्र की अलकंदा नदी से बाढ़ सुरक्षा योजना
    8.श्रीनगर के एसएसबी क्षेत्र की अलकंदा नदी से बाढ़ सुरक्षा योजना
    9.रिखणीखाल ब्लाक के ग्राम झार्त, रथुवाढाब एवं दुगड्डा ब्लाक के ग्राम रतनुपर, ग्रास्टनगंज में 2 सिंचाई नलकूपों के निर्माण की योजना
    10.चौबट्टाखाल विधानसभा के पोखड़ा ब्लाक में चौबट्टाखाल ग्राम समूह पंपिंग योजना 
    11.जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी कार्यालय भवन का निर्माण 

 

Related Articles

Back to top button
Translate »