विधायक महेंद्र प्रसाद भट्ट की दावेदारी से भाजपा -कांग्रेस चकित!

- चर्चाओं में अभी कई और दावेदार भी लाइन में
राजेन्द्र जोशी
देहरादून । भाजपा के मिशन 2019 के लिए 100 दिन से भी काम का समय बचा हुआ है। अब तक उत्तराखंड की लोकसभा सीटों में वीआईपी सीट रही पौड़ी लोकसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस से दावेदारों के नाम बाहर निकलने लगे हैं। सूबे में पलायन की सबसे ज्यादा मार झेल रहे पौड़ी जिले के इस लोकसभा सीट का एक जनपद चमोली जिला मतदाताओं के लिहाज से इस बार निर्णायक भूमिका का निर्वहन कर सकता है। हालांकि इस सीट पर लंबे समय से लोक सभा के उम्मीदवार जनपद पौड़ी जिले से ही सामने आते रहे हैं। वर्तमान सांसद भुवन चंद खंडूरी से लेकर पूर्व में सतपाल महाराज,जनरल टीपीएस रावत तथा चन्द्रमोहन सिंह नेगी जैंसे धुरंधर जनपद पौड़ी से ही रहे,लेकिन यह पहली बार है जब जनपद चमोली से सत्ता रूढ़ दल के विधायक महेंद्र प्रसाद भट्ट ने दावेदारी कर भाजपा सहित कांग्रेस तक को चकित कर दिया है। हालांकि कर्नल अजय कोठियाल की भी दावेदारी सामने आयी है लेकिन वे किस राजनीतिक दल का झंडा पकड़कर चुनावी मैदान में उतरेंगे अभी यह साफ़ नहीं है जबकि चर्चाओं में भाजपा के सतपाल महाराज, डॉ. हरक सिंह रावत और हरिद्वार से सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल ”निंशक ” की दावेदारी की चर्चा भी पौड़ी लोकसभा से हो रही है।
गौरतलब हो कि भुवन चंद्र खंडूड़ी द्वारा स्वास्थ्य और उम्र का हवाला देकर इस बार लोकसभा चुनाव में भाग न ले पाने की चर्चाओं के बाद भाजपा का चुनावी मैदान खाली हो गया है। लिहाज़ा इस सीट से भाजपा के दिग्गज नेता मैदान हड़पने की इच्छा से अपने -अपने दावे करने लगे हैं। वैसे भी जातिवादी राजनीती के तहत पौड़ी लोकसभा की सीट पर कभी ब्राह्मण तो कभी राजपूत नेताओं का प्रतिनिधित्व रहा है लेकिन अधिकाँश समय इस सीट पर राजपूत नेताओं का बर्चस्व रहा है उसके बाद दूसरे नंबर पर ब्राह्मण नेताओं का प्रतिनिधित्व रहा है।
इस बार भाजपा से बद्रीनाथ विधायक महेन्द्र प्रसाद भट्ट ने इस बार फिर दावेदारी पेश कर भाजपा के सामने चुनौती दी है। भट्ट का कहना है कि वे पार्टी के साथ अपने छात्र जीवन से रहे हैं। लेकिन इस बार दावेदारी पेश कर चुके हैं और क्योंकि मेरे पास इस इलाके के भौगोलिक और आम जनता से जुडाव प्रमुख आधार है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद् की छात्र राजनीती से लेकर उसके बाद संगठन में कार्य करने के दौरान प्रदेश के सभी क्षेत्रों में आम लोगों से जुडे रहे हैं और जनपद चमोली , रुद्रप्रयाग और पौड़ी जिले में वह घर घर तक जहां आमजन से जुड़े रहे हैं वहीं पार्टी के लगभग सभी कार्यकर्ताओं से उनका संवाद बना रहा है। उन्होंने कहा यदि पार्टी उन्हें मौका देती है तो वे प्रधान मंत्री मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के नेतृव और प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के दिशा निर्देश पर पौड़ी लोकसभा सीट पर भाजपा का परचम लहराने में सफल होंगे।