POLITICSTOURISMUTTARAKHAND
10 जल विद्युत परियोजना।
10 जल विद्युत परियोजनाओं को केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय और ऊर्जा मंत्रालय से हरी झंडी मिल चुकी है, लेकिन जल शक्ति मंत्रालय ने इनके लिए अभी तक हामी भरी है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से इस मुद्दे पर वार्ता भी की थी।
अलकनंदा नदी पर प्रस्तावित राज्य की 10 जल विद्युत परियोजनाओं का भाग्य प्रधानमंत्री कार्यालय में तय होगा।तो राज्य सरकार के अनुरोध पर पीएमओ बैठक आयोजित करेगा। पिछले दिनों वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई एक बैठक पीएमओ के सलाहकार ने राज्य सरकार का पक्ष सुना। और उन्होंने जल्द एक संयुक्त बैठक आयोजित करने का आश्वासन दिया है।
तो सूत्रों के मुताबिक, जल शक्ति मंत्रालय की स्वीकृति न मिलने से परियोजनाएं लटकी हैं। पिछले दिनों प्रधानमंत्री कार्यालय के सलाहकार तरुण कपूर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक ली तो उसमें सचिव ऊर्जा आर मीनाक्षी सुंदरम ने राज्य सरकार का पक्ष उनके सामने रखा।