World News

श्रीलंका में सांप्रदायिक हिंसा के बाद 10 दिनों का आपातकाल घोषित

कोलम्बो :  श्रीलंका में सांप्रदायिक हिंसा भड़कने के बाद सरकार ने कर्फ्यू लगा दिया है। जगह-जगह सेना की तैनाती भी की गई है। दो समुदायों के बीच श्रीलंका के  कैंडी में इस कदर हिंसा भड़की कि पूरे देश में दंगा भड़क गया। कैंडी श्रीलंका का सबसे लोकप्रिय टूरिस्‍ट हिल स्‍टेशन है।

कैंडी में एक व्यक्ति की हत्या और समुदाय विशेष के व्यापार को आग लगाने के बाद अशांति के हालात पैदा हो गए थे। दंगा भड़कने के बाद दर्जनों लोगों को किया गिरफ्तार किया गया है। सरकार ने सभी पार्टियों और आम नागरिकों से अपील की है कि वे जिम्‍मेदारी दिखाएं और शांति बनाए रखें। 

गौरतलब हो कि भारतीय टीम निदाहास ट्रॉफी ट्राई सीरीज खेलने के लिए श्रीलंका में ही मौजूद है। आज शाम को सीरीज का पहला मैच कोलंबों के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये मैच रद्द किया जा सकता है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »