भारतीय खिलाड़ियों ने मैच के साथ देशवासियों का दिल भी जीता, नहीं मिलाया पाक खिलाड़ियों से हाथ
भारतीय खिलाड़ियों ने मैच के साथ देशवासियों का दिल भी जीता, नहीं मिलाया पाक खिलाड़ियों से हाथ

हेड कोच गौतम गंभीर का था फैसला, खिलाड़ियों ने दिखाई एकता
दुबई में खेले जा रहे एशिया कप 2025 के मैच में भारत ने पाकिस्तान पर जबरदस्त जीत हासिल की है। भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान का सांकेतिक बहिष्कार किया और इसने मुकाबले को और रोमांचक बना दिया। मैच के बाद हाथ न मिलाने का फैसला भी दुनिया भर में चर्चा में है। भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर ने यह फैसला लिया था।
दोनों देशों के बीच अप्रैल में हुए पहलगाम आतंकी हमले और मई में भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद क्रिकेट में यह पहला आमना-सामना था। इस हमले में 26 लोगों की जान गई थी। ऐसे माहौल में मैच का होना ही दबाव में था और सोशल मीडिया पर इसे लेकर खूब बहस हुई।
मैच के बाद ब्रॉडकास्टर्स से बात करते हुए गौतम गंभीर ने कहा, ‘अच्छी जीत थी। यह मैच महत्वपूर्ण था क्योंकि हम पहलगाम पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ एकजुटता दिखाना चाहते थे। सबसे अहम है कि हम भारतीय सेना का धन्यवाद करना चाहते हैं, जिन्होंने सफल ऑपरेशन सिंदूर चलाया। हम कोशिश करेंगे कि देश को गर्व महसूस कराएं और खुश रखें।’
मैच में भारतीय खिलाड़ियों के पाकिस्तान से हाथ न मिलाने को लेकर भी यह मुकाबला खूब सुर्ख़ियों में है। मैच के बाद जब पाकिस्तानी खिलाड़ी भारतीय ड्रेसिंग रूम की ओर बढ़े तो वहां का दरवाजा भी बंद कर दिया गया।
सूर्यकुमार यादव से जब इस फैसले पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘हमने टीम के तौर पर फैसला लिया। हम यहां सिर्फ खेलने आए थे। हमने सही जवाब दिया। हम बीसीसीआई और सरकार के साथ हैं। मुझे लगता है कि जिंदगी में कुछ बातें खेल भावना से ऊपर होती हैं। हम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ खड़े हैं और यह जीत हमारे बहादुर जवानों को समर्पित है जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में हिस्सा लिया।
अब आने वाले से में भी दोनों देशों में भिड़ंत देखी जा सकती है।