तपोवन त्रासदी : 71 पहुंचा मृतकों का आंकड़ा, बाकि लापता लोगों की खोजबीन अभी भी है जारी
अब तक 38 मृतकों के परिजनों, 12 घायलों तथा एक परिवार को गृह अनुदान हेतु मुआवजा राशि जारी : जिलाधिकारी चमोली
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : चमोली जिले के तपोवन रैणी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में लापता लोगों की तलाश लगातार जारी है। शुक्रवार को कर्णप्रयाग से पहले कालेश्वर में अलकनंदा नदी के किनारे बहकर आया एक शव मिला है।
जिला अधिकारी स्वाति एस भदौरिया के अनुसार आपदा में लापता 204 लोगों में से अब तक 71 लोगों के शव और 30 मानव अंग बरामद किए जा चुके हैं। जबकि अभी भी 133 लोग लापता हैं। जबकि दो व्यक्ति पूर्व में सुरक्षित मिले थे। अब तक मिले शवों में से 41 लोगों की शिनाख्त की जा चुकी है।
इधर जोशीमठ में एक मानव अंग का डीएनए लेकर दाह संस्कार किया गया जिला प्रशासन NDRF, SDRF और पुलिस द्वारा अब भी आपदा प्रभावित क्षेत्रों में खोजबीन जारी है। जिलाधिकारी ने बताया कि अब तक 38 मृतकों के परिजनों, 12 घायलों तथा एक परिवार को गृह अनुदान मुआवजा राशि जारी की जा चुकी है।