POLITICSUTTARAKHAND
डीजल पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ पूर्व सीएम हरीश रावत ने बैलगाड़ी यात्रा निकाली
पूर्व सीएम ने रायपुर शिव मंदिर में भगवान शिव शंकर से की प्रार्थना
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने सोमवार को बैलगाड़ी पर चढ़कर पेट्रोल-ड़ीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ रायपुर शिव मन्दिर पहुंचकर पूजा अर्चना की और भगवान शिवशंकर से प्रार्थना की कि केन्द्र सरकार को सुबुद्धि प्रदान करें।
सोमवार सुबह करीब दस बजे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ऑर्डनेन्स फैक्ट्री के गेट के पास पहले से तैयार बैलगाड़ी पर बैठ गए। उनके साथ बैलगाड़ी पर रायपुर के पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रभु लाल बहुगुणा सवार हो गए। पूर्व मुख्यमंत्री रावत व कांग्रेस नेता प्रभुलाल बहुगुणा सहित लगभग सभी कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए मास्क लगा रखे थे।
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि पूरे विश्व में जहां कच्चे तेल की कीमतें कम हो रही हैं, वहीं केन्द्र सरकार एक दर्जन से अधिक बार पेट्रोल, डीजल व गैस के दामों को बढ़ा चुकी है, जो कि परिवहन व्यवस्था, खेती किसानी व ऑटो इंडस्ट्री के लिए घातक सिद्ध हो रहा है।
उन्होंने कहा कि भोले बाबा के चरणों में यह प्रार्थना लेकर आए हैं कि केन्द्र सरकार में बैठे हुए सभी लोगों को सुबुद्धि प्राप्त हो। यह भी कहा कि हमारा देश प्रदेश शीघ्र कोरोना मुक्त हो जाए।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शिव मन्दिर पहुंचने से पहले बैलगाड़ी पर बैठकर ही महाराणा प्रताप चौक का एक चक्कर लगाकर महाराणा प्रताप को पुष्पांजलि अर्पित की।
इस दौरान कांग्रेस नेता जोत सिंह बिष्ट, पूरन रावत, आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा, हेमा पुरोहित, कमलेश रमन, पार्षद हकुम सिंह गड़िया, पार्षद अनिल क्षेत्री, राजेश शर्मा, अनिल नेगी, अभय ध्यानी, अजय डोभाल, कविता लिंगवाल, सरिता बिष्ट, ज्योति देवी, सुलेमान अली, संगीता रावत, प्रतिमा शर्मा, सुनीता गुरुंग आदि उपस्थित रहे।