उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को लेकर सबसे ज्यादा जरूरत इस वक्त ऑक्सीजन की महसूस की जा रही है। इस दिशा में आयुष मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने गुजरात से 500 ऑक्सीजन सिलेंडर मंगवाए हैं। जिसमें से 250 सिलेंडर देहरादून पहुंच चुके हैं। खास बात यह है कि हरक सिंह रावत इन सिलेंडर को देहरादून, रुद्रप्रयाग और पौड़ी के अस्पतालों में पहुंचा कर सैकड़ों मरीजों की जरूरतों को पूरा करेंगे।
डॉ हरक सिंह रावत ने गुजरात से मंगवाए 500 ऑक्सीजन सिलेंडर
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !