Uttar Pradesh

कोरोना को लेकर योगी सरकार बढ़ा सकती है सख्ती, वीकेंड कर्फ्यू पर भी विचार संभव

देश में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं। विशेषज्ञ साफ कर चुके हैं कि अब हम कोरोना की तीसरी लहर का सामना कर रहे हैं। राज्यों और शहरों में कोरोना के केसों के अनुसार प्रतिबंधों का दौर शुरू हो चुका है। नाइट कर्फ्यू के बाद अब वीकेंड कर्फ्यू पर भी विचार किया जा रहा है। दिल्ली एनसीआर भी इससे काफी प्रभावित है। ऐसे में माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भी कोरोना को लेकर नए प्रतिबंध लागू कर सकती है, जिसमें वीकेंड कर्फ्यू जैसे निर्णय भी शामिल हो सकते हैं।
दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू की शुरुआत कर दी गई है और वर्क फ्रॉम होम की व्यवस्था एक बार फिर लागू की जा रही है। मुंबई में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए जल्द ही लॉकडाउन लग सकता है। 
उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस तेजी पकड़ रहा है। ऐसे में योगी सरकार सख्ती और बढ़ा सकती है। यूपी में भी वीकेंड कर्फ्यू लागू किया जा सकता है। इसके अलावा सिनेमा हाल तथा मॉल में बढ़ती भीड़ को लेकर पाबंदी लगाने पर विचार किया जा सकता है। आपको बता दें कि यूपी में अभी कोरोना नाइट कर्फ्यू लागू है जो रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक रहता है। सोमवार को 24 घंटों में 572 नए संक्रमित मिले थे। 
मंगलवार को पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 992 नए मामले सामने आए हैं और कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है। इस दौरान सक्रिय मामलों की संख्या 3,173 है अब तक कुल 16,88,007 रिकवरी हुई है। उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने यह जानकारी दी है।
 

Related Articles

Back to top button
Translate »