हल्द्वानी-कौसानी कुमायूं दर्शन बस सेवा का शुभारम्भ
हल्द्वानी-कालाढूंगी-बाजपुर-दडियाल टाडा-मुरादाबाद-दिल्ली वोल्वो बस सेवा का भी शुभारम्भ
हल्द्वानी : सूबे के परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने रविवार की सुबह हल्द्वानी-कौसानी कुमायूं दर्शन बस सेवा का विधिवत शुभारम्भ किया। उन्होनें इस अवसर हल्द्वानी-कालाढूंगी-बाजपुर-दडियाल टाडा-मुरादाबाद-दिल्ली वोल्वो बस सेवा का भी शुभारम्भ किया। श्री आर्य ने सजी-धजी बसों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
कुमाऊं दर्शन बस सेवा के शुभारम्भ अवसर पर परिवहन मंत्री श्री आर्य ने कहा कि कुमाऊं दर्शन बस से पर्यटक कुमाऊं के पर्यटक स्थलों के साथ ही धार्मिक स्थलों के दर्शन कर सकेंगे। उन्होनें कहा कि कुमायूं दर्शन बस सेवा के प्रथम चरण में हल्द्वानी व नैनीताल से यह सेवा शुरू की जा रही है। उन्होनें कहा कि यह बस सेवा हल्द्वानी से भीमताल-कैंचीधाम-अल्मोडा-कौसानी-गरूढ़(बैजनाथ) जायेगी तथा रात्रि विश्राम कौसानी में करेगी। अगले दिन कौसानी से हल्द्वानी के लिए वापसी होगी। इसी तरह सोमवार को यह बस सेवा नैनीताल से प्रातः 10 बजे प्रारम्भ होगी, जो भवाली-कैचीधाम-पाताल भुवनेश्वर-गंगोलीहाट जायेगी।
उन्होनें कहा कि यह कुमायूं दर्शन सेवा पर्यटकों के साथ ही क्षेत्रीय जनता के लिए भी लाभकारी होगी। अभी यह सेवा सप्ताह में तीन दिन हल्द्वानी से रविवार, बुधवार, और शुक्रवार तथा नैनीताल से सोमवार, बुधवार, तथा शुक्रवार को प्रारम्भ की गयी है। यात्रियों एवं पर्यटको की संख्या को देखते हुए बस सेवा को नियमित किया जायेगा। उन्होनें कहा कि इस सेवा के प्रारम्भ होने से क्षेत्रीय पर्यटकों के साथ ही विदेशी पर्यटक भी कुमायूं के पर्यटक स्थलों एवं धार्मिक स्थलों के साथ ही हमारी संस्कृति से रूबरू होंगें व सौन्दर्य का आनन्द ले सकेंगे, जिससे सम्बन्धित क्षेत्रों की आर्थिकी मजबूत होगी वहीं परिवहन निगम की आय में भी वृद्धि होगी।
परिवहन मंत्री श्री आर्य ने रोडवेज बस स्टैण्ड का निरीक्षण भी किया। उन्होनें मण्डलीय प्रबन्धक कुशी राम को निर्देश दिये कि वें बस स्टैण्ड की नियमित सफाई व्यवस्था का ध्यान रखें एवं नियमित निरीक्षण करें। उन्होनें महाप्रबन्धक संचालन दीपक जैन को निर्देश दिये कि वह यात्रियों की एवं उनके सामान की सुरक्षा हेतु बस स्टैण्ड पर सीसी कैमरे लगाये जायें। उन्होनें ई-टिकटिंग रूम का निरीक्षण करते हुए श्री जैन को कहा कि वह खराब पडी टिकटिंग मशीनों को सही कराये तथा सही न होने की दशा में नई मशीने खरीदी जायें। महाप्रबन्धक दीपक जैन को निर्देश दिये कि बस स्टैण्ड पर डिजीटल साईनेज लगवाये, जिससे यात्रियों को गाडियों की जानकारी मिल सके। उन्होनें कहा कि हल्द्वानी कुमायूं का प्रवेश द्वार है, कुमायूं के पर्यटक एवं धार्मिक स्थलों पर जाने के लिए पर्यटकों को यहाँ से गुजरना होता है। अतः यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधा मुहैया करायी।
इस अवसर पर विधायक नवीन दुम्का, जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, के अलावा विजय मनराल, तरूण बंसल, महेन्द्र अधिकारी, राहुल झिगंरन, समीर आर्य, किशोर जोशी, नीरज पंत, प्रताप रैकवाल, हिमांशु मिश्रा, नगर आयुक्त केके मिश्रा, एआरटीओ गुरदेव सिंह, सहायक महाप्रबन्धक मनोज दुर्गापाल, इन्द्रासन, सुरेन्द्र बिष्ट आदि मौजूद थे।