HEALTH NEWS
AIIMS में हिमैटोपोइटिक स्टैमसेल ट्रांसप्लांट विषय पर कार्यशाला


ऋषिकेश : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग के तत्वावधान में हिमैटोपोइटिक स्टैमसेल ट्रांसप्लांट विषय पर कार्यशाला का आयाेजन किया गया। कार्यशाला में देश के विभिन्न मेडिकल संस्थानों से 55 प्रतिभागियों व विशेषज्ञ चिकित्सकों ने हिस्सा लिया।
एम्स ऋषिकेश के मेडिकल ओंकोलॉजी हिमेटोलॉजी विभाग के डा. उत्तम कुमार नाथ ने इस विषय की रूपरेखा प्रस्तुत की। टाटा मैमोरियल हॉस्पिटल मुंबई के रक्तकोष प्रभारी डा. शशांक ओझा ने स्टैमसेल के संरक्षण के बाबत विस्तृत जानकारी दी। मुख्यवक्ता संजय गांधी पीजीआई लखनऊ के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन के प्रमुख प्रो. राजेंद्र चौधरी ने एबीओ इन्कम्पैंटिबल हिमेटोपोइटिक स्टैमसेल ट्रांसप्लांट के बारे में बताया। जिसमें प्रतिभागियों ने बढ़चढ़कर प्रश्न भी पूछे।
कार्यशाला की आयोजन सचिव डा. दलजीत कौर ने ग्राफ्ट तथा होस्ट डिसीज तथा विकिरण चिकित्सा विभाग की डा. दीपा जोसफ ने रक्त के विकिरण के बाबत जानकारी दी। आयोजन समिति की अध्यक्ष डा. गीता नेगी, सह अध्यक्ष डा. उत्तम कुमार नाथ व आयोजन सचिव डा. दलजीत कौर ने कार्यशाला में शिरकत करने वाले विशेषज्ञों व प्रतिभागियों का आभार जताया। Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.