देवभूमि मीडिया ब्योरो । आज डोईवाला विधानसभा के वार्ड-100 नथुआवाला में ई-श्रम कार्ड वितरण कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री व विधायक डोईवाला श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुख्यातिथ्य में लगभग 200 से अधिक श्रमिक भाई-बहनों को एक किट के रूप में साइकिल, कंबल, सिलाई मशीन और छाता वितरित किए गए।
गुज्जरोंवाली और नथुआवाला के लगभग 80 श्रमिक भाई और लगभग 120 श्रमिक बहनों को ये सामग्री वितरित की गई।
पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र ने कहा कि श्रमिक भाई-बहन काफी मेहनती होते हैं और हमारे समाज की रीढ़ होते हैं, उनको मजबूत करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिये।
Contents
देवभूमि मीडिया ब्योरो । आज डोईवाला विधानसभा के वार्ड-100 नथुआवाला में ई-श्रम कार्ड वितरण कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री व विधायक डोईवाला श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुख्यातिथ्य में लगभग 200 से अधिक श्रमिक भाई-बहनों को एक किट के रूप में साइकिल, कंबल, सिलाई मशीन और छाता वितरित किए गए।गुज्जरोंवाली और नथुआवाला के लगभग 80 श्रमिक भाई और लगभग 120 श्रमिक बहनों को ये सामग्री वितरित की गई।पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र ने कहा कि श्रमिक भाई-बहन काफी मेहनती होते हैं और हमारे समाज की रीढ़ होते हैं, उनको मजबूत करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिये।उन्होंने कहा कि श्रमिकों को मजबूत करने के लिए हम सबको आगे आना चाहिए। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि समाज को मजबूत करने के लिए हमें अपनी इस कड़ी को मजबूत करना है।उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग का सशक्तिकरण हमारी हमेशा से ही प्राथमिकता रही है, जिसपर हम अटल हैं और रहेंगे।इस अवसर पर मेयर देहरादून सुनील सुनील (गामा), भाजपा बालावाला मंडल अध्यक्ष अशोक राज पंवार, वार्ड-100 की पार्षद स्वाति डोभाल, पार्षद प्रशांत खरोला, पूर्व प्रधान हर्षमणि बिजल्वाण व शशि रावत, अनूप डोभाल, भजयुमो बालावाला मंडल अध्यक्ष नवीन पोखरियाल के अलावा पार्टी कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद रहे।
उन्होंने कहा कि श्रमिकों को मजबूत करने के लिए हम सबको आगे आना चाहिए। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि समाज को मजबूत करने के लिए हमें अपनी इस कड़ी को मजबूत करना है।